![]() |
Basti News || बस्ती से बड़ी खबर || हाईवे पर मुर्गे लूटता था गैंग || गिरफ्तार सात लुटेरों ने बताई यह वजह || हैरान रह जाएंगे आप |
Basti News|| उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कुछ दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना एक गैंग आख़िरकार रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। यह गैंग हाईवे पर मुर्गे लूटता था। छावनी पुलिस, एसओजी टीम बस्ती व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्रवाई में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया। जहां से सातों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता में इस सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए इसे बस्ती पुलिस की बड़ी कामयाबी बताई।
यह थी पूरी घटना
8 जून 2024 को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पुरे अयोध्या, दूबे पुरवा थाना खण्डासा जनपद अयोध्या (उत्तर प्रदेश) ने छावनी थाना पर तहरीर दिया कि 3 जून 2024 को समय करीब रात 11 बजे खलासी रिजवान पुत्र अनीस निवासी ग्राम सौना थाना कमरौली जनपद अमेठी के साथ बोलेरो पिकप जिसमें 1324 मुर्गे (कुल वजन-1902.65 K.G.) लदे हुए थे, को लेकर जगदीशपुर जनपद अमेठी दीनानाथ साहनी के यहां जनपद देवरिया ले जा रहा था। 4 जून 2024 को समय करीब 1 बजे फैजाबाद के रास्ते जब छावनी के करीब पहुंचा तो 3 अज्ञात बदमाश बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से पिकप को ओवर टेक कर रोक लिया। 2 लोग निकले जो हम दोनों को जबरदस्ती खींचकर स्कार्पियो में बैठा कर मोबाईल छीन लेने के उपरांत मेरे पिकप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए। हम लोगों के पास रखे पैसे व मुर्गे को लूट कर स्कार्पियो में बैठाकर समय करीब साढ़े 3 बजे तक चक्कर लगाते हुए सुर्या पैलेस अयोध्या के सामने छोड़ कर चले गए। जहां खाली पिकप (मुर्गे गायब) पड़ी थी। मैं व मेरे कन्डक्टर ने समय करीब 3:46 बजे मुर्गा फार्म मालिक जब्बाद खानपुर पुत्र मो. सगीर निवासी ग्राम सिन्दुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी को फोन कर घटना के बारे में बता दिया। मुर्गों की जगह-जगह खोजबीन किये किन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला। वहीं, 8 जून 2024 को शेखुबान पुत्र शमसाद बान निवासी ग्राम जलालपूर तिवारी पोस्ट जगदीशपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी द्वारा थाना छावनी पर लिखित सूचना दिया गया कि मैं पोल्ट्री ट्रेडिंग का काम करता हूं।7 जून 2024 को अपने बोलेरो पिकप में 19 क्विंटल ज़िंदा मुर्गा लाद कर जगदीशपुर से नौतनवा जनपद महराजगंज सप्लाई करने जा रहा था कि 8 जून 2024 को समय करीब 01:50 बजे NH-28 पर थाना छावनी अंतर्गत राम जानकी तिराहे से कुछ दूर पहले 3-4 अज्ञात लोग सफ़ेद रंग की बोलेरो से असलहा लहराते हुए मेरी पिकप के सामने आकर रोक लिए एवं पिकप चालक मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी ग्राम बाजगढ़ थाना जामो जनपद अमेठी व कंडक्टर-मोहम्मद तौकीर पुत्र इस्तियाक अहमद को मारते-पीटते हुए पिकअप से बाहर खींचकर बोलेरो में बैठा लिए एवं बोलेरो में सवार कुछ लोगों ने पिकअप को छीनकर जनपद अयोध्या की तरफ भागने लगे, जहां कुछ दूर जाकर मेरे पिकप चालक व कंडक्टर को बोलेरो से उतार दिए जोकि किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए सूचना दिए।
पूछताछ में बताई लूट की यह वजह
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि 4 जून 2024 को समय करीब 1:30 बजे विक्रमजोत व छावनी के बीच स्थित पेट्रोल पम्प से पहले मुर्गा लदे हुए एक पिकप को लूट कर उसके चालक व खलासी के मोबाइल को छीन कर कुचल के सरयू नदी में फेंक दिया। इसके बाद पिकप गाड़ी को सूर्या पैलेस अयोध्या के सामने सड़क किनारे छोड़कर चले गए थे। हम सभी साथी लूटे हुए मुर्गों को खाने वाले अलग-अलग जगह पर बेच कर प्राप्त पैसों को आने-जाने, तेल पानी व खाने-पीने आदि में खर्च कर दिए हैं जिसमें से हम लोगों के पास कुल रुपये 40,000/- बचे थे जोकि पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं, 7 जून 2024 को समय करीब 2 बजे भी हम लोगों ने मुर्गा लदे हुए एक पिकप को लूटा था जिसे अलग-अलग बेचने के लिए गए थे किन्तु सही दाम न मिल पाने के कारण वापस आकर हम सभी मुर्गों को बेचने के लिए जनपद सिद्धार्थनगर जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। हम सभी साथ मिल-जुल कर मुर्गों की लूट आदि जैसी घटना करके अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। हम सभी साथी अपने साथ 2-3 गाड़ी आगे-पीछे लेकर चलते हैं, जहां हमारे प्रत्येक गाड़ी में 1-2 साथी रहते है। सभी साथी जिस गाड़ी को लूटना चाहते हैं, उस गाड़ी को अपने साथ लेकर चल रहे गाड़ियों से घेर कर गाड़ी चालक व खलासी, कंडक्टर को अपनी गाड़ी में बैठा लेते हैं एवं गाड़ियों में बैठे अन्य साथी लूटे हुए पिकप व गाड़ी को कुछ दूर ले जाकर गाड़ी चालक व खलासी/ कंडक्टर को उतार कर भाग जाते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
1- बबलू अहमद पुत्र मोहम्मद अनीष निवासी ग्राम पाण्डेय पुरवा पथरी बाजार थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
2- विजेन्द्र तिवारी पुत्र शिकांत निवासी ग्राम शुक्लन पुरवा माझा तरहर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
3- रिजवान उर्फ राजू पुत्र गजल मोहम्मद निवासी ग्राम पाण्डेय पुरवा रामनगर तरहर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
4- हैदर अली पुत्र अकबर अली निवासी चौक बाजार बड़ा इमामबाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
5- मोहम्मद अफसर पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी पाण्डेय पुरवा रामनगर तरहर थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा
6- संतोष कुमार पुत्र कन्हई लाल निवासी ग्राम हिलालपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा
7- इस्लाम अहमद पुत्र रसीद अहमद निवासी इमामबाडा काशी राम कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा
बरामदगी का विवरण
1- एक अदद पिकअप गाड़ी
2- एक अदद स्कार्पियो काला बिना नम्बर प्लेट के
3- एक अदद बोलेरो गाड़ी
4- एक अदद पिकअप गाड़ी
5- एक अदद तमंचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
6- नगद रुपये-40,000/- (चालीस हज़ार)
0 Comments