![]() |
बदलने वाला है यूपी का मौसम || अगले कुछ घंटों में पड़ सकती हैं बारिश की फुहारें || उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश में अगले कुछ घंटे में मौसम बदल सकता है। आसमान की ओर देखने से इस बात की का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा बादलों की आवाजाही कुछ ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में मौसम विभाग का उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर पूर्वानुमान इस बार सच होते दिख रहा है। मौसम विभाग की ओर से यह उम्मीद जताई गई है कि 30 जुलाई से उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो सकता है। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। वह केवल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में दोबारा मानसून कब सक्रिय होगा? उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? यूपी में बारिश कब होगी? पूर्वांचल में बारिश कब होगी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? बुंदेलखंड में बारिश कब होगी? बस्ती में बारिश कब होगी? गोरखपुर में बारिश कब होगी? देवरिया में बारिश कब होगी?
रविवार को बढ़ गई बादलों की आवाजाही
उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी से दिन का चैन और रात का सुकून छिन गया है। शनिवार की रात उमस इस कदर उमर थी कि रात में सोते समय भी लोग कूलर पंखे चलने के बाद भी पसीने से तर बतर रहे। ऐसे में वह सिर्फ आसमान की ओर निहार रहे हैं कि बादलों की मौजूदगी कब बढ़ेगी और बारिश कब होगी। ऐसे में रविवार की सुबह थोड़ी अच्छी खबर लेकर आई। रविवार की सुबह आसमान में बादलों की आवाजाही रोज की अपेक्षा ज्यादा रही। ऐसे में इस बात की उम्मीद बढ़ गई कि मौसम विभाग की ओर से 30 जुलाई से बारिश का जो अनुमान जारी किया गया है। उसके अनुसार हो सकता है अगले कुछ घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिल जाए। अगर मौसम बदलता है। तो उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बढ़ जाएगी।
यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से अगले 24 से 48 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है। कुछ जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि इसमें पूर्वांचल के 1-2 जिले ही हैं, लेकिन अगर इन्हीं इलाकों में बारिश हो जाती है, तो भी उसका असर यहां तक देखने को मिल सकता है। उमस से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, चंदौली, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, महोबा, मथुरा, ललितपुर, झांसी व आसपास के जिलों में अगले कुछ घंटे में मौसम बदल सकता है।
धान की फसल के लिए जरूरी है बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून के रूठ जाने की वजह से धान के खेतों में पानी सूखने लगा है। किसान भी आसमान की और टकटकी लगाए इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बारिश हो जाए। लेकिन मौसम उन्हें अब तक दगा देता आ रहा है। हालत यह है कि 12 दिन से अधिक का समय हो गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की एक बूंद भी नहीं पड़ी है। वहीं, उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हुई है। वह भी नाकाफी साबित हो रही है। किसानों को अपने निजी संसाधनों से खेतों में पानी भरना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक चपत लग रही है। हालांकि इस स्थिति में तमाम किसान नहीं है कि वह निजी संसाधनों से पानी चला कर खेतों में पानी भर दें। ऐसे में उनके सामने केवल एक मात्र विकल्प है कि मानसून उत्तर प्रदेश में दोबारा सक्रिय हो जाए।
0 Comments