![]() |
Up Rain Alert || यूपी का मौसम || यूपी के 35 जिलों में बारिश का अनुमान || मौसम बना रहेगा खुशनुमा |
Basti News || Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || उत्तर प्रदेश का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है। उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। लेकिन जब बारिश का दौर थम रहा है, तो उमस भरी गर्मी परेशान करने लग रही है। इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में अभी मानसून सक्रिय है और बारिश का दौर अभी अगले 10 दिनों तक जारी रह सकता है। ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में अगले 24 से 48 घंटे के दौरान सामान्य से अच्छी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि कुछ जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा। इसमें पूर्वांचल के बस्ती, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिले शामिल रहे। हालांकि बारिश न होने के बाद भी गर्मी ने बहुत ज्यादा परेशान नहीं किया। लेकिन उम्मीद है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर इन जिलों में भी बारिश हो सकती है।
यूपी के इन 35 जिलों में बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में अभी बारिश का दौर अगले 10 से 12 दिनों तक जारी रहने की संभावना व्यक्त की गई है। यह स्थिति किसानों के लिए सुखद रहने वाली है। जिन जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। उसमें कानपुर, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, इटावा, नोएडा, सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर, चंदौली, गाजीपुर, औरैया, जालौन, जौनपुर, रामपुर, बिजनौर, बलरामपुर, बरेली, महोबा, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थ नगर व इन जिलों के आसपास के जिले शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें...
खेती किसानी के लिए बेहतर है बारिश
उत्तर प्रदेश में इस बार मानसून की बारिश अच्छी देखने को मिली है। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। दरअसल शुरुआती दिनों में मानसून जब सक्रिय हुआ था, तो कुछ दिन बरसने के बाद मानसून कमजोर पड़ गया था। जिसके चलते करीब 15 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश नहीं हुई। लेकिन जुलाई के महीने में जब मानसून दोबारा सक्रिय हुआ। तो उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई। ऐसे में बारिश को लेकर किसानों के मन में आ रही चिंता दूर हो गई। अब भारतीय मौसम विभाग की ओर से अगले 10 दिनों के लिए बारिश का जो अनुमान जताया गया है। वह धान की फसल के लिए बेहतर माना जा रहा है। हालांकि अधिक बारिश वाले क्षेत्रों में निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति से थोड़ा बहुत नुकसान होने की संभावना बन सकती है। लेकिन यह स्थिति कुछ ही इलाकों के लिए है। ऐसे में बारिश का मौसम इन दिनों धान की फसल के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि बारिश की स्थिति इसी तरह से रही तो इस बार धान का उत्पादन बेहतर स्थिति में आ सकता है।
0 Comments