Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती में सियार को भेड़िया समझ कर मार डाला || सियार ने किया था महिला पर हमला

basti-news-jackal-killed-considering-wolf-jackal-had-attacked-old-age-woman
Basti News || बस्ती में सियार को भेड़िया समझ कर मार डाला || सियार ने किया था महिला पर हमला

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती जिले में सियार को भेड़िया समझकर ग्रामीणों ने उसे लाठी डंडे से पीट कर मार डाला।

घटना रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि सोमवार की रात सियार ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर दिया था। सियार के हमले में महिला घायल हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जंगली जानवर की तलाश करने लगे थे। इसी के कुछ देर बाद सियार उनके हाथ लग गया।

इसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेर कर लाठी डंडे से पीट कर मार डाला। लेकिन जब बाद में जांच की गई तो पता चला कि वह भेड़िया नहीं सियार था। उधर, वन विभाग की ओर से भी बताया जा रहा है कि जहां भी जंगली जानवर के विचरण की बात सामने आ रही है। वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस्ती में अभी तक भेड़िया देखे जाने की पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल जंगली जानवरों के हमलावर होने की खबरों से लोगों से डर का माहौल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments