![]() |
Basti News || स्कूली वैन में अचानक लगी आग || जानें कैसे बाल बाल बचे बच्चे || क्या है पूरा मामला |
Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बस्ती शहर में छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूली वैन में अचानक आग लग गई। इस घटना में आग के बेकाबू होने से पहले ही बच्चे वैन से बाहर निकल आए, जिससे वह सभी पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरीके से चालक की मदद कर आग पर काबू किया। लेकिन तब तक वैन पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी।
खौरहवा कॉलोनी की है घटना
स्कूली वैन में आग लगने की घटना शहर के खौरहवा कॉलोनी की है। शहर के एक स्कूल से बच्चों को लेकर स्कूल वैन उन्हें घर छोड़ने जा रही थी। स्कूल वैन जैसे ही खौरहवा कॉलोनी में पहुंची, तभी उसमें से धुआं उठने लगा। यह देख चालक व बच्चे डर गए। चालक ने गाड़ी रोक दी, जिससे बच्चे तुरंत वैन से बाहर निकल उससे दूर हो गए। इस बीच आग पूरी तरीके से बेकाबू हो गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और चीख पुकार मच गई। लोगों ने किसी तरह से पानी आदि डालकर आग पर काबू पाया।
परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे
बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर बाद ही परिवहन विभाग के आरआई संजय कुमार दास मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जांच के बाद बताया कि वैन के कागजात पूरी तरह से वैध पाए गए हैं। गाड़ी पूरी तरह से फिट थी। संभावना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है।
0 Comments