Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || मंगलवार को बस्ती पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय || जानें क्या है उनका कार्यक्रम

basti-news-congress-state-president-ajay-rai-reach-basti-tuesday
Basti News || मंगलवार को बस्ती पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय || जानें क्या है उनका कार्यक्रम

Basti News || उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को बस्ती पहुंचेंगे। पार्टी की ओर से सोमवार को उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया। जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव की ओर से बताया गया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वाराणसी से बस्ती के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे बस्ती पहुंचेंगे।

पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

पार्टी की ओर से बताया गया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार दोपहर 12 बजे बस्ती पहुंचेंगे। कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वह जौनपुर, सुल्तानपुर व अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचेंगे। यहां वह भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यहां होगा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि हर्रैया में पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय तथा चौराहे पर जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेय के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। दोपहर 3:15 बजे वह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आवास पर जाएंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे यहां से वह लखनऊ को प्रस्थान करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments