Comments

6/recent/ticker-posts

Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में सोमवार को इतने घंटे गुल रहेगी बिजली || समय से निपटा लें जरूरी काम

basti-news-no-electricity-for-so-many-hours-these-areas-power-cut-city-monday-complete-important-work-time
Basti News || बस्ती शहर के इन इलाकों में सोमवार को इतने घंटे गुल रहेगी बिजली || समय से निपटा लें जरूरी काम

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर बस्ती शहर के विद्युत उपभोक्ताओं से जुड़ी है। खबर यह है कि विद्युत उपकेंद्र बड़ेबन से जुड़े क्षेत्रों में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि विद्युत कटौती के समय को देखते हुए पानी आदि की व्यवस्था समय से कर लें, ताकि किसी तरह की सुविधा का सामना न करना पड़े।

पेड़ों की टहनियों की होगी छंटाई

यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि बस्ती शहर में 33/11 विद्युत उपकेंद्र बड़ेबन की आपूर्ति 2 सितंबर दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान 33 केवी लाइन पर पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराई जाएगी। इसके चलते कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। पेड़ों की टहनियों की छंटाई का काम पूरा हो जाने के बाद विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

इन इलाकों में रहेगा पॉवर कट

यूपीपीसीएल के अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि पेड़ों की छंटाई के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बड़ेबन, मूड़घाट, दुर्गा नगर, कटरा बाईपास, आनंद नगर, अंबेडकर पार्क, मड़वा नगर, हवेलिया खास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में पेड़ों की छंटाई का काम पूर्ण हो जाने के बाद आपूर्ति पहले की तरह सामान्य कर दी जाएगी। ऐसे में संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील है कि वह समय से पानी आदि का इंतजाम कर लें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments