![]() |
20 इलेक्ट्रिक बसों से अयोध्या धाम से जुड़ेंगे बस्ती समेत यूपी के यह बड़े शहर || जानें क्या है इलेक्ट्रिक एसी बसों की खासियत |
Electric AC Buses || बस्ती समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। खुशखबरी यह है कि अयोध्या के प्रसिद्ध राममंदिर के दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों को अब इलेक्ट्रिक एसी बसों में सफर करने का मौका मिलेगा। बता दें कि बीते जनवरी माह में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में राम भक्तों का आना-जाना काफी बढ़ गया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार भी राम भक्तों के लिए सफर सुविधाजनक बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश के कई जिलों से अयोध्या आने व जाने वालों के लिए आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन किया जाएगा।
पहले चरण में 20 एसी बसों का होगा संचालन
अयोध्या के विश्व प्रसिद्ध राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन और रामलाल के विराजमान होने के बाद अयोध्या में हर दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन यातायात सुविधा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सैकड़ों बसों का संचालन किया है। लेकिन देश-विदेश से आने वाले तमाम श्रद्धालुओं को आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक एसी बसों में सफर करने का आनंद मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में अयोध्या से विभिन्न जिलों के लिए 20 ऐसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
इन प्रमुख जिलों के बीच अयोध्या से चलेंगी इलेक्ट्रिक एसी बसें
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कई जिलों के लिए 20 इलेक्ट्रिक बसों को चलने का निर्णय लिया है। जिन जिलों के बीच इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, उन सभी जिलों का भी अपना धार्मिक और पौराणिक महत्व है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मंशा है कि अयोध्या को उत्तर प्रदेश के अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों से भी जोड़ा जाए और वहां तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए उनकी यात्रा को और सुविधाजनक बनाया जाए। इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या से 200 से 250 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों व धार्मिक स्थलों तक के लिए इलेक्ट्रिक एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में जिन 20 इलेक्ट्रिक एसी बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें सुल्तानपुर, प्रयागराज, बस्ती, अंबेडकर नगर, वाराणसी, अमेठी, गोंडा, लखनऊ व बाराबंकी के बीच चलाई जाएंगी।
क्या है इलेक्ट्रिक बसों की खासियत
उत्तर प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थल अयोध्या धाम से चलने वाली 20 इलेक्ट्रिक बसें कई सुविधाओं से सुसज्जित होंगी। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के पीछे जहां स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन को बढ़ावा देना है। वहीं, सड़कों पर जैविक ईंधन वाले वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी। यह बसें कई सुविधाओं से लैश होंगी। तीर्थ यात्रियों को विपरीत मौसम में भी बेहतरीन और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा। इस परियोजना के तहत अयोध्या शहर में स्वच्छ ऊर्जा आधारित सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना भी ही है। इससे वायु प्रदूषण में कमी आने की भी संभावना है।
0 Comments