हाथरस हादसा || मैक्स और बस की टक्कर में 15 की गई जान || पीएम व सीएम ने जताया दुःख || परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा

hathras-accident-collision-between-max-bus-pm-cm-expressed-grief-announcement-financial-help-family
हाथरस हादसा || मैक्स और बस की टक्कर में 15 की गई जान || पीएम व सीएम ने जताया दुःख || परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा

Hathras Accident || उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। हाथरस के आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर मैक्स और रोडवेज बस की टक्कर 15 लोगों की जान चली गई। हादसे में 15 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में 7 पुरुष, 4 महिला व 4 बच्चे भी शामिल हैं। सभी आगरा के रहने वाले हैं। डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। 

हादसा शुक्रवार शाम हुआ, मची चीख पुकार

हाथरस में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर यह हादसा शुक्रवार शाम मीतई गांव के पास हुआ। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि मैक्स में करीब 30 से 35 लोग सवार थे। यह सभी सासनी के मुकुंद खेड़ा खंदौली के निकट स्थित सेवला गांव से एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। यह सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू कर दिया और थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आर्थिक मदद की हुई घोषणा

हाथरस में हुए हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं, हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की गई है। उधर, हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस अलीगढ़ डिपो की बताई जा रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

Previous Post Next Post