![]() |
Basti News || बस्ती शहर में 12 नवंबर को इन इलाकों में 4 घंटे गुल रहेगी बिजली |
Basti News || बस्ती शहर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। विद्युत विभाग की ओर से बताया गया है कि 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को शहर के कुछ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वह विद्युत कटौती की अवधि को देखते हुए पानी आदि का इंतजाम कर लें।
नया ट्रांसफार्मर लगाएगा विद्युत विभाग
विद्युत विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11 केवी कचहरी फीडर की विद्युत आपूर्ति 12 नवंबर 2024 को समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया जाएगा। इस कार्य के पूरा हो जाने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।
0 Comments