Comments

6/recent/ticker-posts

पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी || बस्ती में यहां लग रहा पासपोर्ट शिविर || तीन दिन बस्ती में रहेगी मोबाइल पासपोर्ट वैन

पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी || बस्ती में यहां लग रहा पासपोर्ट शिविर || तीन दिन बस्ती में रहेगी मोबाइल पासपोर्ट वैन

good-news-who-wish-get-passport-made-camp-being-organized-mobile-passport-van-remain-basti-three-days
पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी || बस्ती में यहां लग रहा पासपोर्ट शिविर || तीन दिन बस्ती में रहेगी मोबाइल पासपोर्ट वैन

Basti News || क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ की ओर से मुख्य डाकघर बस्ती में 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा का शुभारंभ किया गया है। नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ की ओर से 'मोबाइल पासपोर्ट वैन' सेवा की शुरुआत की गई है। ताकि, दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को लंबी दूरी तय किए बिना ही पासपोर्ट आवेदन की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर मिल सके।

इसी क्रम में बस्ती जिले के पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ द्वारा मुख्य डाकघर, बस्ती में मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से 'पासपोर्ट शिविर' का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह सुविधा तीन दिनों तक अर्थात 1, 2 एवं 3 सितंबर के लिए उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक दिन के लिए कुल 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं।

इच्छुक आवेदक www.passportindia.gov.in पोर्टल पर केंद्र के रूप में VAN-1 का चुनाव कर अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। ये आवेदन मुख्य डाकघर, बस्ती में ही VAN-1 के माध्यम से जमा होंगे। "मोबाइल पासपोर्ट वैन" सेवा वर्ष के प्रत्येक महीने में विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत महोबा जिले से की गई, जहाँ दिनांक 14, 15 व 16 जुलाई 2025 को मुख्य डाकघर, महोबा में तथा इसके पश्चात अगस्त माह में उप डाकघर, चित्रकूट में यह शिविर आयोजित किया गया था।

Post a Comment

0 Comments