![]() |
Basti News || बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित || जानें कब तक बंद रहेंगे परिषदीय व कान्वेंट स्कूल |
Basti News || Up Weather Update || उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों बारिश भी हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी तेज हो गई है। इसका असर समूचे उत्तर भारत से लेकर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम से लेकर अब दोपहर में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। इसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल होने लगा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में भी 14 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बस्ती में 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में बस्ती में स्कूलों में 14 जनवरी 2025 तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेश में उन्होंने कहा है कि जनपद बस्ती में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 31 दिसंबर 2024 से14 जनवरी 2025 तक शीतावकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी बस्ती के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार जनपद बस्ती में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों के साथ-साथ अन्य सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त समस्त प्रकार के विद्यालयों (कक्षा-1 से कक्षा-8 तक) में भी 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतावकाश घोषित किया जाता है।
0 Comments