Comments

6/recent/ticker-posts

UPSRTC || खुशखबरी || बस्ती मंडल से सटे इस जिले में लोकल रूटों पर रोडवेज करेगा 36 मिनी बसों का संचालन || ग्रामीण क्षेत्रों से कई बड़े शहरों का सफर होगा आसान

UPSRTC || खुशखबरी || बस्ती मंडल से सटे इस जिले में लोकल रूटों पर रोडवेज करेगा 36 मिनी बसों का संचालन || ग्रामीण क्षेत्रों से कई बड़े शहरों का सफर होगा आसान

लोकल रूटों पर बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र की लिंक सेवा और भी बेहतर होगी और अंबेडकर नगर जिले के साथ-साथ आसपास के बड़े शहरों का भी सफर आसान हो जाएगा।

upsrtc-good-news-roadways-operate-36-mini-buses-local-routes-district-adjoining-basti-division-travelling-rural-areas-many-big-cities-become-easier
UPSRTC || खुशखबरी || बस्ती मंडल से सटे इस जिले में लोकल रूटों पर रोडवेज करेगा 36 मिनी बसों का संचालन || ग्रामीण क्षेत्रों से कई बड़े शहरों का सफर होगा आसान

Ambedkarnagar News || Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल से ससटे अंबेडकर नगर जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। यह खुशखबरी सरकारी बसों से सफर को लेकर है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बसों की कमी दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब अंबेडकर नगर के लोकल रूटों पर मिनी बसों का संचालन करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि जून महीने से ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन शुरू कर दिया जाए। इसके लिए टांडा बस स्टैंड से 36 मिनी बसों के चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इन लोकल रूटों पर बसों के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र की लिंक सेवा और भी बेहतर होगी और अंबेडकर नगर जिले के साथ-साथ आसपास के बड़े शहरों का भी सफर आसान हो जाएगा।

लखनऊ, जौनपुर, बस्ती समेत कई शहरों का आसान हो जाएगा सफर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में मौजूदा समय में तमाम ऐसे रूट हैं। जिन पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं हो रहा है। वहीं, आंकड़ों पर गौर करें तो अकबरपुर डिपो से अभी 88 बसों का संचालन हो रहा है। यह सभी बसें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों को जाती है। इनमें से कई बसें ग्रामीण क्षेत्रों में लिंक सेवा के रूप में भी चलती है। लेकिन अब लोकल रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया गया है। माना जा रहा है कि लोकल रूटों पर बसों के संचालन के लिए 36 मिनी बसों का आवंटन जून से पहले कर दिया जा सकता है। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक लोकल रूटों पर मिनी बसों का संचालन शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र से कई स्थानों का सफर आसान हो जाएगा। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि मिनी बसों के लिए रूटों का निर्धारण कर दिया गया है।

लोकल रूट बसों की संख्या

लोकल रूट और उन पर चलने वाली बसों की संख्या

लोकल रूट बसों की संख्या
टांडा- अकबरपुर-शाहगंज-जौनपुर 1
टांडा-अकबरपुर-शाहगंज 2
बस्ती-टांडा-जलालपुर-कटका-जलालपुर-टांडा-बस्ती 1
राजेसुल्तापुर-हंसवर-टांडा-मया-अयोध्या-लखनऊ 2
टांडा-मया-अयोध्या-लखनऊ 6
कम्हरिया-टांडा-लखनऊ 4
टांडा-कम्हरिया-गोरखपुर 1
टांडा-बस्ती-गोरखपुर 2
टांडा-अकबरपुर-कादीपुर-सुल्तानपुर 2
टांडा-अकबरपुर-शाहगंज-वाराणसी 2
टांडा-हंसवर-राजेसुल्तानपुर-महराजगंज-आजमगढ़ 2
टांडा-सेमरी सुल्तानपुर 2
टांडा-इल्तिफातगंज-अकबरपुर-महरुआ-भीटी 1
अकबरपुर-हंसवर-बसखारी-अकबरपुर-महरुआ सुल्तानपुर-अकबरपुर-हंसवर 1
अकबरपुर-शुकुल बजार-मरहरा-औराडॉंड-आजमगढ़-दोहरी घाट-बडहलगंज 1
अकबरपुर-प्रयागराज वाया कादीपुर सुलतानपुर-कादीपुर-नेमपुर-जलालपुर-रामनगर कम्हरिया घाट-नेमपुर-कादीपुर-सुल्तानपुर-प्रयागराज-अकबरपुर 2
अकबरपुर-अहिरौली-बूढ़नपुर-अहिरौली-अकबरपुर-अयोध्या 1
जलालपुर-अकबरपुर-लखनऊ 2
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post a Comment

0 Comments