Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती से बड़ी खबर || सिलेंडर लगाते समय लगी आग || कई झुलसे || आठ जिला अस्पताल रेफर

बस्ती से बड़ी खबर || सिलेंडर लगाते समय लगी आग || कई झुलसे || आठ जिला अस्पताल रेफर

basti-news-fire-broke-out-while-installing-cylinder-many-injured-eight-referred-district-hospital
बस्ती से बड़ी खबर || सिलेंडर लगाते समय लगी आग || कई झुलसे || आठ जिला अस्पताल रेफर

Basti News || उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर बस्ती जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव से है। यहां शुक्रवार शाम एक गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। बताया जा रहा है कि गांव के रामफल के घर पर गैस सिलेंडर लगाने आए सुरेमन लीकेज की जांच कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई।

यह लोग झुलसे

पुलिस के अनुसार हादसे में सुरेमन के साथ रामफल की पत्नी सुमन (40), उनका बेटा सिकंदर (12), सरबजीत के बच्चे रितेश (8) और खुशी (6), अमरजीत की बेटी अंजली (17) और बेटा नीरज (10), लालचंद की बेटी अंशिका (7) और संदीप की बेटी दिव्या (7) झुलस गए।

सीएचसी कुदरहा से बस्ती रेफर

घटना का पता चलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सुरेमन का इलाज कुदरहा स्वास्थ्य केंद्र में ही चल रहा है। सीओ कलवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments