Basti News || प्रेस क्लब चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार केडी मिश्रा बने चुनाव अधिकारी || जल्द घोषित हो सकता है चुनाव कार्यक्रम
![]() |
Basti News || प्रेस क्लब चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार केडी मिश्रा बने चुनाव अधिकारी || जल्द घोषित हो सकता है चुनाव कार्यक्रम |
Basti News || बस्ती जनपद में प्रेस क्लब चुनाव को लेकर प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही गहमागहमी बढ़ने लगी है। मंगलवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, महामंत्री महेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा व अमित सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पत्रकार केडी मिश्रा से मुलाकात की। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही प्रेस क्लब के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।
बस्ती मेरी बस्ती यूट्यूब चैनल को दिए साक्षात्कार में केडी मिश्रा ने बताया कि आज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की है। लोकतांत्रिक संस्था प्रेस क्लब बस्ती का चुनाव हर तीसरे साल पर होता है। पिछली बार भी मैं ही निर्वाचन अधिकारी था। मुझे लगता है कि कार्यक्रम सही ढंग से संपन्न होने की वजह से इस बार भी प्रेस क्लब के प्रबंध समिति की ओर से मेरे मुझे निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसका पत्र भी मुझे सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि जहां तक निर्वाचन करने की प्रक्रिया है मेरा यह प्रयास होगा पिछली बार निर्वाचन में काफी समय लग गया था। लेकिन इस बार निर्वाचन की प्रक्रिया बहुत जल्दी पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए सभी साथी और साधारण सभा के सदस्य से निवेदन है कि वह इस प्रक्रिया को संपन्न कराने में मेरा सहयोग प्रदान करें। प्रेस क्लब चुनाव में कुल 15 पदाधिकारी का चुनाव रहता है। जिसमें 6 से 7 पदाधिकारी रहते हैं। ऐसे में 10 की लिस्ट में जारी करूंगा। जो मेरे एक अपर निर्वाचन अधिकारी रहेंगे और शेष सहायक निर्वाचन अधिकारी रहेंगे।
0 Comments