Comments

6/recent/ticker-posts

बस्ती से बड़ी खबर || पंचायत चुनाव 2026 के लिए शुरू हुआ मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण || जिले 1187 ग्राम पंचायतों में घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ

बस्ती से बड़ी खबर || पंचायत चुनाव 2026 के लिए शुरू हुआ मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण || जिले 1187 ग्राम पंचायतों में घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ

basti-news-massive-revision-started-panchayat-elections-2026-blos-knock-door-to-door-1187-gram-panchayats-district
बस्ती से बड़ी खबर || पंचायत चुनाव 2026 के लिए शुरू हुआ वृहद पुनरीक्षण || जिले 1187 ग्राम पंचायतों में घर-घर दस्तक देंगे बीएलओ

Basti News || जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रवीश गुप्ता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2026 के लिए ग्राम पंचायतवार तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार ग्राम पंचायत व केन्द्रवार नियुक्त बीएलओ की ओर से 19 अगस्त 2025 से घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। इस के लिए बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने ग्राम पंचायत के समस्त पुराने व नये मकानों में जाकर गणना कार्य करेंगे। त्रुटिरहित मतदाता सूची लोकतन्त्र का आधार है और इसको सही बनवाना प्रत्येक ग्रामीण नागरिक के सक्रिय सहयोग पर निर्भर है। 

बस्ती जिले की 1187 ग्राम पंचायतों में चलेगा वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम

जनपद की समस्त 1187 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण नागरिकों से अपेक्षा है कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली में उनके परिवार के ऐसे व्यस्क सदस्य, जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गयी है का नाम सम्मिलित कराने, अवांछित नामों को विलोपित कराने तथा गलत मुद्रित नामों को संशोधित कराने हेतु बीएलओ द्वारा गणना कार्य में सहयोग करें। बीएलओ द्वारा किये गये गणना कार्य के आधार पर ही परिवर्धन/विलोपन/संशोधन सूची तैयार की जाएगी। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने/त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार कराने का यह महत्वपूर्ण अवसर है। यदि आप समझते हैं कि मतदाता सूची में कोई गलत नाम शामिल है, तो लिखित सूचना सम्बन्धित बीएलओ, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, उप जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी को दे सकते हैं।

किसी भी शिकायत के लिए करें फोन

जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी ग्राम पंचायत में दिनांक 26 अगस्त, 2025 तक यदि नियुक्त बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ न किया गया हो या अन्य कोई शिकायत हो, तो उसकी सूचना आप तत्काल सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/खण्ड विकास अधिकारी को टेलीफोन अथवा व्यक्तिगत रुप से सम्पर्क कर अवगत कराने का कष्ट करें, जिससे ग्राम पंचायतवार त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करायी जा सके।

Post a Comment

0 Comments