Comments

6/recent/ticker-posts

राज्यपाल ने दी सलाह || बेटियों को जरूर लगवाएं एचपीवी वैक्सीन || जानें क्या है एचपीवी वैक्सीन || बेटियों को इस गंभीर बीमारी से आजीवन बचाती है यह वैक्सीन

राज्यपाल ने दी सलाह || बेटियों को जरूर लगवाएं एचपीवी वैक्सीन || जानें क्या है एचपीवी वैक्सीन || बेटियों को इस गंभीर बीमारी से आजीवन बचाती है यह वैक्सीन

basti-news-what-hpv-vaccine-governor-advised-every-teenage-girl-to-get-it
राज्यपाल ने दी सलाह || बेटियों को जरूर लगवाएं एचपीवी वैक्सीन || जानें क्या है एचपीवी वैक्सीन || बेटियों को इस गंभीर बीमारी से आजीवन बचाती है यह वैक्सीन

Basti News || राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित विकास, महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार विभाग की संचालित योजनाओं के सुन्दर प्रस्तुतीकरण के लिए जिला प्रशासन, बच्चों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों एवं उद्यमियों को शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में कहा कि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बच्चों और महिला कल्याण विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रोचक और देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। 

राज्यपाल ने कहा कि जो महिलाएं अपने बलबूते पर कार्य कर रही हैं, राज्य सरकार की योजनाओं के संचालन में निरन्तर प्रगति कर रही है। पात्र लाभार्थियों को लाभ दिला रही हैं, निश्चित रूप से राष्ट्रनिर्माण में इन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। जनसहयोग से हम सभी विकास के मार्ग में आ रही असुविधाओं, कठिनाईयों को दूर करने का प्रयत्न करें। प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 38 हजार ऑगनबाड़ी केन्द्रों को यथासंभव सुविधाओं को पहुंचाने में हम सफल हुए हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य देने के लिए कार्य किए जाए। प्रत्येक व्यक्ति में स्वच्छता की भावना पैदा हो, ऐसे आयोजन जिला प्रशासन एवं विभागों द्वारा अनवरत किए जाय। 

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को टीबी मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। यह संदेश विश्व में प्रसारित किया गया है, इसके लिए हम सभी को खुद भी पहल करना है। रोगियों को चिन्हित कर पोषण पोटली दी जाय। टीबी रोगी स्वस्थ हो, यह जन सहयोग से संभव है। इस अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उत्तर प्रदेश में लगभग 4 लाख टीबी के रोगी अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस मुद्दे पर काशी में आयोजित सभा में टीबी मुक्त भारत पर संचालित अभियान पर विश्व के 40 देशों ने पीएम से संवाद स्थापित किया कि टीबी रोग पर काबू पाना भारत वर्ष के लिए आश्चर्यजनक है। 

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं, बहन-बेटियों को सरकार के साधनों का सही प्रयोग करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को अपराध व नशे से दूर रहना चाहिए। औषधीय फसलों को उगाएं, पहले राष्ट्र है फिर हम लोग हैं। आप लोगों में से कोई एक विवेकानन्द, कोई एक एपीजे अब्दुल कलाम अवश्य बन सकता है। नशामुक्ति के लिए रैली निकाली जाती है लेकिन जबतक हम सभी खुद जागरूक नही होंगे तबतक नशामुक्ति में पूर्ण सफलता नही मिलेंगी। 

यहां राज्यपाल ने कहा कि बहन-बेटियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए 9 से 14 वर्ष की किशोरियों को कैंसररोधी एचपीवी वैक्सीन अवश्य लगवाने की सलाह दी। कहा कि भारत वर्ष में जन सहयोग से लगभग 1 लाख बेटियों का वैक्शिनेशन किया गया है। महापुरूषों की जन्मशती तथा पारम्परिक त्यौहारों पर भी हमसभी लोग संकल्पित होकर विकसित भारत बनाने के लिए कार्य करें। 

इससे पूर्व विधायक हर्रैया अजय सिंह ने राज्यपाल का स्वागत, अभिन्नदन करते हुए बस्ती की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का संक्षिप्त परिचय दिया। इस अवसर पर एमएलसी सुभाष यदुवंश ने भी स्वागत करते हुए कार्यकत्रियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया और कहा कि कार्यकत्रिया जमीनी स्तर पर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है, जिससे बहन-बेटियों संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल रहा है। 

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खादी ग्रामोद्योग विभाग से निर्मित स्वदेशी सामग्रियों की पोटली राज्यपाल को भेंट किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी की 06 कार्यकत्रियों को पोषण किट देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों एवं प्रतिभागियों को भी राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। लाभार्थियों में खुशी और आबिदा खातून को पोषणकिट, गीता देवी को आयुष्मान कार्ड, सावित्री देवी को घरौनी तथा प्रभावती देवी को आवास स्वीकृत पत्र की चाभी दिया गया। उद्यान विभाग से हरिश्चन्द्र को ऋण स्वीकृत पत्र, माया देवी को किसान सम्मान निधि पत्र तथा श्रम विभाग से लालमती को श्रम कार्ड एवं उद्योग विभाग से साक्षी गुप्ता को डेमोचेक व आंचल चौधरी को टेबलेट दिया गया।  

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री महेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, नगर पालिका अध्यक्षा नेहा वर्मा, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव त्यागी, सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी की शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments