Comments

6/recent/ticker-posts

Up Weather Update || पूर्वी व पश्चिमी यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट || कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Up Weather Update || पूर्वी व पश्चिमी यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट || कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

up-weather-update-rain-alert-31-districts-eastern-western-up-flood-like-situation-many-districts
Up Weather Update || पूर्वी व पश्चिमी यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट || कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Up Weather Update || उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड समेत समूचे देश में मानसूनी बारिश जारी है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है। प्रयागराज, वाराणसी समेत गंगा, यमुना और सरयू नदी के किनारों पर बसे जिलों में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं। वहीं, पूर्वांचल के जिलों में भी विगत चार से पांच दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार को पूर्वांचल के कई जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल सकती है। आसमान में घने बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि बुधवार की सुबह आसमान में बादलों की मौजूदगी न के बराबर रही, लेकिन मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में बुधवार को बारिश होगी। सुबह के बाद मौसम करवट ले सकता है।

पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी की ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर हैं। वहीं, पूर्वांचल के गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

तापमान में गिरावट, उमस भरी गर्मी से राहत

उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल के कई जिलों में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके चलते उमस भरी गर्मी से फिलहाल लोगों को राहत मिल गई है। हालांकि यह स्थिति तब तक बनी रह सकती है जब तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम फुहारे पड़ती रहेंगी। माना जा रहा है कि बादलों के छटने के बाद धूप निकलने पर उमस एक बार फिर सता सकती है। फिलहाल अभी अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम का रुख कुछ इसी तरह के रहने की उम्मीद जताई जा रही है। यह संतोष की बात है कि अभी फिलहाल गर्मी से राहत की स्थिति बरकरार रहेगी।

Post a Comment

0 Comments