Comments

6/recent/ticker-posts

राम प्रकाश पटेल अध्यक्ष, उमेश चंद्र वर्मा बने मंत्री

राम प्रकाश पटेल अध्यक्ष, उमेश चंद्र वर्मा बने मंत्री
- अर्जक संघ के जिला सम्मेलन में लक्ष्यों पर हुआ विचार- विमर्श
बस्ती वार्ता। अर्जक संघ जनपद शाखा 15वें सम्मेलन में सोमवार को रामप्रकाश पटेल को अध्यक्ष व उमेश चंद्र वर्मा को मंत्री चुना गया। सम्मेलन में अर्जक संघ के उद्देश्यों के विस्तार, संघ की मजबूती एवं सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के साथ ही अनेक बिंदुओं पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।
चुनाव अधिकारी ब्रम्हदीन वर्मा की देख रेख में पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। इसमें सिद्धनाथ प्रजापति संयुक्त मंत्री, प्रभाकर पटेल कोषाध्यक्ष चुने गये। सम्मेलन में 13 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें जंग बहादुर यादव, रामकेश मास्टर साहब, अजय कुमार, सत्य प्रकाश वर्मा, गिरीश चन्द्र चौधरी, राम नरेश चौधरी, सुभाष चंद्र, अर्जुन राजभर, रामकुमार, राकेश पटेल, अवधेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, रामरक्षा चौधरी शामिल हैं। मुख्य अतिथि प्रोफेसर वृजेश कटियार ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, जाति धर्म के आधार पर ऊंच-नीच, छूआछूत को मानववादी संस्कृति के आधार पर समाप्त करने, सामाजिक जागरूकता, भारतीय समाज की स्थापना की दिशा में सामूहिक प्रयास करने होंगे।
सम्मेलन को प्रान्तीय अध्यक्ष गंगा प्रसाद कन्नौजिया, विजयश्री मल्ल, वंदना सिंह एडवोकेट, आद्याशरण चौधरी, नगेन्द्र बहादुर कन्नौजिया आदि ने सम्बोधित करते हुये अर्जक संघ के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जिला सम्मेलन में मुख्य रूप से रजनीश पटेल, रामकेश निषाद, भानु प्रताप सिंह, सेवा राम पटेल, राम बहाल वर्मा, सोमई प्रसाद, संतराम चौधरी, रामसेवक, रवि उर्फ मनीष चौधरी, दिनेश गौड़, प्रमोद चौधरी, सुग्रीव, राम सेवक चौधरी, कैशर शाहजादी, संध्या वर्मा, रिया पटेल, गीता चौधरी के साथ ही अर्जक संघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments