व्यक्तित्व व मानसिक विकास को प्रभावित करती है कला
बस्ती वार्ता। कला हमारे व्यक्तित्व एवं मानसिक विकास को प्रभावित करती है। यह कहना है नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा का। वह सोमवार को राज्य ललित कला अकादमी, उत्तर प्रदेश (संस्कृति विभाग) के तत्वावधान में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग में ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला का शुभारंभ कर रही थीं।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ.रमा शर्मा ने बताया कि विगत 16 वर्षों से अकादमी द्वारा कलात्मक अभिरुचियों को जागृत करने एवं कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें वर्ष 10 से 17 एवं 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 14 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहा कि बस्ती मंडल में ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन सुखद स्थिति को दर्शाता है। डॉ. प्रमोद उपाध्याय ने इसे सराहनीय प्रयास बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन मयंक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ.नवीन श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, पूर्णिमा तिवारी, डॉ.रंजना अग्रहरी, सरिता शुक्ला, राहुल श्रीवास्तव, शाम्भवी, हरेंद्रनाथ तिवारी, पलक, श्रेयसी, यशी, प्रतिभा, गौरी, आंचल, ईशा, आरोही, कृति आदि उपस्थित रहे।
0 Comments