Comments

6/recent/ticker-posts

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गरजे सफाईकर्मी

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर गरजे सफाईकर्मी
- कर्मचारी अपना अधिकार लेकर रहेंगे: अजय कुमार आर्य
बस्ती वार्ता। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की गई है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग को लेकर आन्दोलित हैं, अनेक राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दिया किन्तु उत्तर प्रदेश की सरकार इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चुप्पी साधे हुये है। कहा कि एकजुटता बनाये रखे, सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अवधेश कुमार, शिवंगल पाण्डेय, राजेश कुमार, रूद्रनरायन उर्फ रूदल, संजय यादव, बलराम यादव, मो. कलीम, कमलावती के साथ ही महेन्द्र चौहान ने भी जमीनी मुद्दे उठाए।

Post a Comment

0 Comments