बस्ती से बड़ी खबर || पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस || एसपी अभिनंदन ने 4 इंस्पेक्टर व 8 उप निरीक्षकों का किया तबादला || इन थानों पर बदले थाना प्रभारी
![]() |
बस्ती से बड़ी खबर || पुलिस महकमे में तबादला एक्सप्रेस || एसपी अभिनंदन ने 4 इंस्पेक्टर व 8 उप निरीक्षकों का किया तबादला || इन थानों पर बदले थाना प्रभारी |
Basti News || शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन एवं जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड की ओर 4 निरीक्षक व 8 उप निरीक्षक का बुधवार को स्थानान्तरण कर दिया। इसके चलते जिले के कई थानों के प्रभारी भी बदल गए हैं।
यह है तबादला सूची
- डायल 112 प्रभारी संजय कुमार को मिली लालगंज थाने की कमान
- विश्व मोहन राय चौकी प्रभारी गांधी नगर का प्रमोशन बने नगर थानेदार
- नगर थानेदार चन्दन कुमार को मिला सोनहा थाना का प्रभार
- दुबौलिया एसओ प्रदीप कुमार सिंह को मुंडेरवा का बनाया गया थानेदार
- कप्तानगंज एसओ सुनील कुमार गौड़ अपराध शाखा भेजे गए
- अपराध शाखा में तैनात एसआई आलोक श्रीवास्तव को कमान कप्तानगंज थाने की कमान
- थाना मुंडेरवा में तैनात एसआई अतुल कुमार अंजान भी अपराध शाखा भेजे गए
- छावनी थाना पर तैनात दरोगा केके साहू बने दुबौलिया के नए थानेदार
- लालगंज से थाना प्रभारी शशांक शेखर राय अपराध शाखा भेजे गए
- एसआई शशांक कुमार सिंह को सोनहा के असनहरा चौकी की जिम्मेदारी मिली
- एसआई रामशंकर यादव पुलिस लाइन से गांधी नगर चौकी प्रभारी के पद पर भेजे गए
- उप निरीक्षक हरि राय को प्रभारी चौकी इंचार्ज अमोढ़ा थाना छावनी से टिनिच चौकी गौर का प्रभारी बनाया गया
0 Comments