Basti News || बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट मोड में प्रशासन || डीएम ने तलब की जिले में चल रहे पोल्ट्री फार्म की अपडेट लिस्ट
डीएम की ओर से सभी उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी व सभी पशुचिकित्सा अधिकारी को भेजा गया पत्र
![]() |
Basti News || बर्ड फ्लू को लेकर जिले में अलर्ट || डीएम ने तलब की जिले में चल रहे पोल्ट्री फार्म की अपडेट लिस्ट |
Basti News || उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में ग्राम सिहोरा, तहसील-बिलासपुर के मेसर्स के कप्तान पोल्ट्री फार्म पर कुक्कुट पक्षियों में H-5N-1 एवियन एन्फ्लूएजा वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद बस्ती जिले में अलर्ट जारी किया गया है। इसके दृष्टिगत बस्ती जनपद में एवियन एन्फ्लूएजा वायरस की रोकथाम के कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि बस्ती जनपद में स्थापित पोल्ट्री फार्मों की सूची अद्यतन करते हुए पक्षियों की संख्या का विवरण तथा पक्षियों के जनपद में आपूर्ति का स्थान, मुख्यालय से दूरी दर्शाते हुए तैयार करते हुए तत्काल प्रेषित की जाए। जिससे कि आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके। जनपद स्तरीय टास्कफोर्स के सदस्यों से समन्वय बनाते हुए उन्हें भी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सम्पर्क किया जाए, जनपदीय नोडल अधिकारी उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुख्यालय को निर्देशित किया जाता है कि प्राप्त निर्देशों के क्रम में तत्काल जनपदीय टास्कफोर्स समिति की बैठक आहुत करना सुनिश्चित करें।
वहीं, पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों का गहनता पूर्वक एवं गम्भीरतापूर्वक सर्विलींन्त किया जाए, इस हेतु बैकयार्ड पोल्ट्री, पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री दुकान व बाजार, प्रवासी पक्षियों के मार्ग, वन्य जीव अभ्यारण्य पक्षी अभ्यारण्य नेशनल पार्क जलाशय, अन्तराष्ट्रीय व अन्तराज्यीय सीमा से लगे क्षेत्रों का लगातार सर्विलांस किया जाए। विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कुक्कुट पालकों से लगातार सम्पर्क स्थापित किया जाए, जिससे पक्षियों में किसी भी असामायिक बीमारी एवं मृत्यु की दशा में तत्काल सूचना विभाग को मिल सके। जनपद में जहां अधिक कुक्कुट ईकाइयां हैं, वहीं पर विशेष सतर्कता बरती जाए। यदि कहीं पर पक्षियों की अस्वाभाविक मृत्यु होती है तो तत्काल सूचित करते हुए मृत पक्षी को परीक्षण हेतु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी ऐनिमल विजीजेज (एनआईएचएसएमसी) प्रयोगशाला भोपाल मध्यप्रदेश तथा वायरोलॉजिकल एवं सौरोलॉजिकल सविलॉन्स हेतु पक्षियों के क्लोएकल स्लैब एवं ओरोफेरेन्जियत स्वैब, सीरम सैम्पुल तथा प्रवासी पक्षियों के फेश बीट (फीकल) सैम्पल उचित पैकिंग में कैडरेड प्रयोगशाला आईवीआरआई, इज्जतनगर बरेली नियमित रूप से प्रेषित किये जाए।
पशुपालन विभाग के अधिकारी वन विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार सम्पर्क में रहें, जिससे कि वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पक्षियों की आकारिमक एवं आसाधारण मृत्यु के मामले में ताकाल कार्यवाही की जा सके। एवियन एन्फ्लूएजा वायरस की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समस्त सामग्री व उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, पोल्ट्री प्रोग्राम आफिसर उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुख्यालय को इस निर्देश के साथ कि इस के सम्बन्ध में सभी आवश्यक सामग्री व उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
पोल्ट्री फार्म्स, पोल्ट्री व्यापार से जुड़े व्यक्तियों द्वारा तथा वाइल्ड लाइफ क्षेत्र में पक्षियों के अचानक बीमार पढ़ने व मृत्यु की सूचना निकटतम पशुचिकित्सा अधिकारी को दिया जाना आवश्यक है जिससे एक्शन प्लान के अनुसार कार्यवाही की जा सके। जनपद में कही भी पक्षियों की आसामयिक एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा स्थान का भ्रमण किया जाए। भ्रमण के समय पीपीई किट का प्रयोग किया जाए। संक्रमण के स्थान से पक्षियों एवं मनुष्यों का परिगमन प्रतिबन्धित किया जाए। एवियन इन्फ्लूएन्ता बीमारी के सन्देह होने की स्थिति में किसी भी पक्षी का शव-विच्छेदन न किया जाए।
रोगी पक्षियों की प्रारम्भिक जीथ के उपरान्त रोग की आशंका होने पर कम से कम 6 पक्षी (हाल में मृत तथा रोगी पक्षियों की कलिंग करने के पश्चात्) 10 स्वस्थ पक्षियों के क्लोएकल एवं ओरोफेरेन्जियस व ट्रेक्सिल स्वैब सैम्पुल तथा 10 पक्षियों के सीरम सैम्पुल राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) आनन्द नगर, भोपाल को उचित पैकिंग में विशेष वाहक के द्वारा प्रेषित किये जाए तथा इसके सूचना संयुक्त सचिव (एलएच) पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार को भी प्रेषित किया जाए।
जनपद में कही भी रोग से सम्बन्धित लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी जानकारी तत्काल मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी के माध्यम से सूचित करेंगे, ताकि प्रकरण की जानकारी निदेशक रोग नियन्त्रण एवं प्रक्षेत्र व प्रमुख सचित पशुधन उत्तर प्रदेश शासन, जिला मजिस्ट्रेट एवं राजस्व विभाग को तत्काल उपलब्ध करायी जा सके।
किसी भी आपात स्थिति में मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी बस्ती कार्यालय के दूरभाष नम्बर 8765957963 एवं उपमुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुख्यालय (पोल्ट्री प्रोग्राम ऑफिसर) के दूरभाष नम्बर 9836444000 पर सम्पर्क किया जाए। बार्डर एरिया पर स्थित वेट बर्ड मार्केट, वाटर बॉडीज, जंगली व प्रवासी पक्षियों के रहने के स्थान एवं अधिक संख्या में बत्तख पालन वाले क्षेत्र में सर्विलॉन्स करने की विशेष आवश्यकता है। प्रवासी पक्षी एवियन इन्फ्लूएन्जा बीमारी वो संक्रमण को फैलाने में एक बड़ा रोल प्ले करते हैं। इन क्षेत्रों में जहां पर प्रवासी पक्षियों का शीत ऋतु में आवागमन लगा रहता है, वहां पर कड़ी निगरानी की आवश्यकता होती है।
इस क्रम में निर्देशित किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा जारी संशोधित एक्शन प्लान वर्ष 2021 Prevention Control and Containment of Influenza में दिये गये दिशानिर्देशों के साथ-साथ उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें, इस कार्य के लिए किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी तथा कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
0 Comments