Comments

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा 22 सूत्रीय ज्ञापन

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा 22 सूत्रीय ज्ञापन
बस्ती। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने बुधवार को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही 22 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार निषाद के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इन्द्रजीत प्रजापति के माध्यम से महानिदेशक स्कूल शिक्षा को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, केंद्र की भांति पेंशन मेमोरेण्डम के क्रियान्वयन, शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों की भाँति निःशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, प्रतिवर्ष नियमित स्थानान्तरण हेतु निष्पक्ष एवं पारदर्शी नीति बनाकर स्थानांतरण निर्धारित समयावधि में किये जाने, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाने,  प्रत्येक विद्यालय में विभागीय सूचनाओं के संग्रह एवं प्रेषण के लिए एक संविदा कर्मी की नियुक्ति किये जाने, उपार्जित अवकाश दिये जाने, पदोन्नति पर न्यूनतम बेतनमान 17140 और 18150 किये जाने, विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति किये जाने, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों की मानदेय वृद्धि किये जाने आदि की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ  के महामंत्री अटल बिहारी गौड़, कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव, जर्नादन शुक्ल, पंकज गिरी, राजकुमार प्रजापति, डॉ. अनिल यादव, राकेश प्रताप सिंह, अमरेन्द्र चौधरी, कृपाशंकर गौड़ आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments