Comments

6/recent/ticker-posts

82.17 करोड़ से चमकेंगी मंडल की 53 प्रमुख सड़कें

82.17 करोड़ से चमकेंगी मंडल की 53 प्रमुख सड़कें

- चालू वित्तीय वर्ष में पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा प्रस्ताव
- नाबार्ड की योजना के तहत होगा 93.15 किमी सड़कों का पुननिर्माण
 
बस्ती। मंडल की 53 जर्जर सड़कों को चमकाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दिया है। इससे इन मार्गों से यात्रा करने वाले राहगीरों को सुविधा मिलने लगेगी।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में लोक निर्माण विभाग ने मंडल की 53 ऐसी सड़कों को चिन्हित किया है, जो अभी तक जर्जर पड़ी हैं और उनका जीर्णोद्धार व पुननिर्माण किसी भी योजना के तहत नहीं हो सका है। इन सड़कों को नाबार्ड यानी कि राष्टृीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से दुरुस्त किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के सभी खंडों के अधिशासी अभियंताओं की टीम से सर्वे करवाया है और कुल 93.15 किमी लंबी 53 सड़कों के पुननिर्माण व जीर्णोद्धार के लिए 82 करोड़ 17 लाख रुपये की कार्ययोजना तैयार कर मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलते ही नए वित्तीय वर्ष में यह सड़कें नए कलेवर में चमकने लगेंगी।
---
इन जिले में इतनी सड़कों का होगा नवीनीकरण
बस्ती जिले में 19, संतकबीरनगर में 17 व सिद्धार्थनगर जिले में 17 सड़कों का चयन किया गया है। यह वह सड़कें है, जो ब्लॉक, तहसील, थाना व अन्य जिला मार्गों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ती हैं। इन सड़कों पर मानक के अनुसार अभी तक कोई मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य नहीं किया गया है।
---
मंजूरी मिलते ही सुधर जाएंगी सड़कें
मंडल की 53 सड़कों के सुधार के लिए शासन को कार्ययोजना भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही उन सड़कों पर काम चालू करवा दिया जाएगा।
राजेश कुमार, एसई, पीडब्ल्यूडी, बस्ती

Post a Comment

0 Comments