Comments

6/recent/ticker-posts

अब वाट्सएप पर सेंड मैसेज को कर सकते हैं एडिट, लेकिन इतने समय के भीतर

अब वाट्सएप पर सेंड मैसेज को कर सकते हैं एडिट, लेकिन इतने समय के भीतर

बस्ती । वाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म को और दिलचस्प बनाने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करता रहता है। नए-नए फीचर्स लाता है, ताकि यूजर्स को कुछ नया फील हो। वह कुछ नया अनुभव करें। जहां इसी कड़ी में अब वाट्सएप एक और नया फीचर लेकर आया है। वाट्सएप का यह नया फीचर यूजर्स के लिए काफी मददगार होगा। इस फीचर से यूजर्स अब किसी को भेजे गए अपने सेंड मैसेज को एडिट कर पाएंगे। यानि अगर किसी को कोई ऐसा मैसेज सेंड हो गया है जो नहीं होना चाहिए था या उसमें कुछ बदलाव जरुरी है तो ऐसे में यूजर्स उस मैसेज को अब एडिट कर सकते हैं। अभी तक यूजर्स सेंड मैसेज को देखे न जाने तक सिर्फ डिलीट कर सकते थे।

WhatsApp ने ही दी जानकारी
बता दें कि, इस नए फीचर के बारे में वाट्सएप के ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट से जानकारी दी गई है। इसके साथ ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी इस संबध में जानकारी साझा की है। वाट्सएप और मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि यूजर्स अब किसी भी सेंड मैसेज को एडिट कर पाएंगे। मैसेज एडिट करने के लिए उन्हें 15 मिनट तक का समय मिलेगा। अगर यह समय समाप्त हो जाता है तो फिर मैसेज एडिट नहीं किया जा सकेगा।

WhatsApp पर अभी शो नहीं हो रहा फीचर
हालांकि, यहां आपको यह बता दें कि अभी तक WhatsApp पर उसका यह नया फीचर शो नहीं हो रहा है। लेकिन बताया जा रहा है कि, वाट्सएप पर Edit Message फीचर जल्द ही हर यूजर के लिए उपलब्ध होगा। बताया जाता है कि, Android और iOS पर चलने वाले WhatsApp के बीटा वर्जन में यह फीचर उपलब्ध करा दिया गया है।

WhatsApp Edit Message Feature कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp Edit Message Feature को आप कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे? यह हम आपको यहां बता रहे हैं। दरअसल, इसके लिए आपको उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करना होगा जिसे आपको एडिट करना है। ऐसा करते ही आपको कुछ विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको Edit Message भी मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें। Edit मैसेज के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको मैसेज अपडेट करने के लिए नई विंडो दे दी जाएगी। जहां आप मैसेज को एडिट कर पाएंगे।

Post a Comment

0 Comments