इसे भी पढ़ें...
Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर
12वीं हैं पास तो सात हजार रुपये की नौकरी कर रही आपका इंतजार
अगर आप बारहवीं पास हैं तो तीन अगस्त 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के मॉडल कॅरियर सेंटर पहुंचना आपका एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। यहां राजकीय आईटीआई के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन का कार्यालय कटरा में मूड़घाट चौराहा के पास है।
महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन
जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया कि तीन अगस्त 2023 को लगने वाले रोजगार मेले में कृष्णा ट्रैक्टर महरीपुर के प्रोपराइटर चंद्रकेश सिंह एवं भर्ती अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। इसमें साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें कक्षा 12 पास कर चुकी महिलाएं भी प्रतिभाग कर सकती हैं।
इन पदों के लिए होगा चयन
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 03 अगस्त 2023 को लगने वाले रोजगार मेला में रिशेप्सनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव पदों के लिए भर्ती होगी। शैक्षिक योग्यता इंटर और स्नातक है। आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। न्यूनतम वेतनमान सात हजार रुपये है।
ऐसे करना होगा आवेदन
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए युवाओं को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही वह नौकरी देने वाली संस्था के बारे में भी जान सकते हैं।
इन दस्तावेजों को साथ लाना है अनिवार्य
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के दौरान अभ्यर्थी को अपनी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की छाया प्रति लाना अनिवार्य है। मेले में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं रोजगार मेला में प्रतिभाग के लिए कोई मार्गव्यय भी नहीं दिया जाएगा। अगर अभी किसी बात को लेकर संशय है तो सेवायोजन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments