Basti: झाड़ियों में छिपा मिला ड्राइविंग ट्रैक, आरटीओ नाराज

basti-driving-track-found-hidden-bushes-rto-angry

ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का आरटीओ ने किया निरीक्षण

बस्ती। शहर के आईटीआई परिसर स्थित ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निरीक्षण नवागत आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन ने किया। जहां गंदगी व जंगली खर पतवार देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश आरआई संजय कुमार दास को दिया। साथ ही दलालों के प्रवेश पर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा।

अधिकारियों के काफिले के साथ पहुंचे आरटीओ प्रशासन ने एक एक कर डीटीआई यानी कि ड्राइविंग टेस्टिंग इंस्टीट्यूट, एआरटीओ विस्तार पटल, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य पटल का निरीक्षण किया। टेस्टिंग ट्रैक पर मार्किंग करवाने को कहा ताकि टेस्टिंग के समय चालक अभ्यर्थी को आसानी हो। उन्होंने पुराने लर्निंग आवेदन फार्म या परमानेंट लाइसेंस फार्म को नष्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही आवेदन कर्ता के अलावा दूसरे व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश पर तत्काल रोक लगाने को कहा। आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन ने बताया कि लगभग पांच करोड़ की लागत से बने डीटीआई यानी कि ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के ट्रैक पर जल्द ही सेंसर लगाया जाएगा और टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे चालू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर डेटा बेस आपरेटर राकेश तिवारी व प्रदीप तिवारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें...

UP: Green Field Express way से बस्ती-अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलेगी रफ्तार

Post a Comment

Previous Post Next Post