Comments

6/recent/ticker-posts

UP: Green Field Express way से बस्ती-अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलेगी रफ्तार

UP: Green Field Express way

सात सौ किलोमीटर लंबा होगा गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे

बस्ती। Gorakhpur-Shamli Green Field Express way उत्तर प्रदेश के बस्ती-अयोध्या समेत 22 जिलों से होकर गुजरेगा। यह सात सौ किलोमीटर लंबा होगा। इसका डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एक निजी फर्म को दी गई है। एनएचएआई के अनुसार इसके बनने से पूर्वांचल से पंजाब-हरियाणा का सड़क मार्ग सफर बेहद आसान हो जाएगा।

पंजाब नार्थ ईस्ट कॉरिडोर का हो रहा निर्माण

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार गोरखपुर-शामली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण पूर्वांचल के जिलों को पंजाब-हरियाणा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। इसका निर्माण panjab haryana North East corridor के रूप में किया जा रहा है। यह एक्सप्रेस वे शामली के गोगवान से शुरू होगा। यहां से देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस वे भी प्रस्तावित है। ऐसे में गोरखपुर से शामली और फिर शामली से अंबाला तक का सफर पूरा किया जा सकेगा।

Shardiya Navratri 2023: जानें आरंभ तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत कैलेंडर

इन जिलों से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे

Gorakhpur-Shamli Green Field Express way उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से गुजरेगा। इसमें गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली जिले शामिल हैं। 

गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक भी बनेगा greenfield express way

Gorakhpur Siliguri greenfield express way का भी रोडमैप तैयार है। यह एक्सप्रेस वे सीएम सिटी गोरखपुर के जगदीशपुर से देवरिया होते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल से सिलीगुड़ी तक जाएगा। इस एक्सप्रेस वे का करीब 84 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश, 416 किलोमीटर बिहार में और पश्चिम बंगाल में 19 किलोमीटर पड़ेगा। इसके निर्माण पर करीब 32 हजार करोड़ रुपये का बजट खर्च होने की संभावना है। कुल लंबाई करीब 520 किलोमीटर होगी। 

(नोट: लेख में उपयोग की गई फोटो फ्रीपिक डॉट कॉम से ली गई है।)



Post a Comment

0 Comments