बस्ती। जिले के गौर विकास खंड क्षेत्र के चंद्रशेखर सिंह फतेह बहादुर सिंह इंटर कालेज इटबहरा को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए मान्यता प्राप्त हो गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर के क्षेत्रीय सचिव ने विद्यालय के प्रबंधक को पत्र जारी कर इसकी सूचना दिया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि शासन ने मान्यता समिति व माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति की संस्तुति के बाद इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम-1921 (यथा संशोधित 2022) की धारा-7 (4) के अंतर्गत उनके विद्यालय को परिषद की 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में सामान्य व विशेष प्रतिबंधों के साथ नवीन विषयों में मान्यता इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम की धारा 7 क के प्राविधानों के अधीन प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments