बस्ती। सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत परिवहन विभाग ने जिले के वाहन प्रदूषण जांच केंद्रों की जांच किया और प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच कर अनियमितता पाए पर चालान कर दिया।
आरआई यानी कि संभागीय परिवहन निरीक्षक संजय कुमार दास की टीम ने अवध प्रदूषण जांच केंद्र, सुनील मिश्रा प्रदूषण जांच केंद्र व जीएन प्रदूषण जांच केंद्र का निरीक्षण किया और गुणवत्ता परख कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उसके बाद टीम ने जिले के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर वाहनों की जांच कर चालान किया।
इस मौके पर टीम में आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन, आरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ल, एआरटीओ पंकज सिंह, रोडवेज के एआरएम आयुष भटनागर, पीटीओ राजेश सिंह कुशवाहा, आरआई संजय कुमार दास, डीबीए राकेश तिवारी, प्रधान सहायक सभाजीत पाल, वरिष्ठ सहायक विनीत राज श्रीवास्तव व रामानुज के अलावा बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments