- बीच चौराहे पर स्थापित होगा ट्रैफिक पोल, अवैध वाहनों व नो एंट्री की होगी निगरानी
बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन स्थित बस्ती के बड़ेवन चौराहे को अब और बेहतर तरीके से सजाया जाएगा। दूसरी तरफ सड़क सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर भी अन्य संसाधन स्थापित किए जाएंगे। यहां ट्रैफिक पोल स्थापित कर 24 घंटे सिपाही तैनात किए जाएंगे और शहर से होकर या फिर शहर के अंदर आने वाले वाहनों की नियमित निगरानी हो सकेगी।
बड़ेवन चौराहा मंडल मुख्यालय पर पहुंचने का प्रमुख प्रवेश द्वार कहा जाता है। कारण यह है कि फोरलेन के फलाईओवर के नीचे से होकर जहां सिद्धार्थनगर, नेपाल, पीलीभीत, बहराइच व गोंडा से आने वाले वाहनों का आवागमन होता है, वहीं फ्लाईओवर के सर्विस रोड से लखनऊ व गोरखपुर से वाहनों की आवाजाही होती रहती है। शहर के अंदर की यातायात व्यवस्था जब कभी लड़खड़ा जाती है तो इसी चौराहे पर स्थापित पुलिस व यातायात पुलिस चौकी के जवान मुस्तैद हो जाते हैं और आवागमन बहाल करते हैं। यहां यातायात पुलिस चौकी ने जहां राहगीरों व फरियादियों के लिए वाटर कूलर, यातायात पार्क व कुर्सियों का इंतजाम कर रखा है, वहीं अन्य संसाधन भी जुटाने शुरू कर दिए हैं। यहां बीच चौराहे पर ट्रैफिक पोल न होने से पुलिस के जवान असुरक्षित हो कर वाहनों का आवागमन सुचारु करते हैं। बीच चौराहे पर खड़े होने का कोई इंतजाम न होने पर उनकी जान के लिए हर वक्त खतरा बना रहता है। इस समस्या को देखते हुए यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ट्रैफिक पोल के लिए संसाधन जुटाने शुरू कर दिए हैं। जहां शिफ्टवार सिपाही की तैनाती कर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी। यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ही ट्रैफिक पोल स्थापित कर दिया जाएगा और अन्य संसाधनों से लैस कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments