Comments

6/recent/ticker-posts

Basti: बिजली पानी का इंतजाम होते आवंटित होने लगेंगे यह आवास, पढ़िए पूरी खबर

Basti: kanshiram shahari awas

बस्ती। उत्तर प्रदेश (uttar Pradesh) के बस्ती शहर के गरीब और आवास विहीन परिवारों के लिए अच्छी खबर है। शहर से सटे कांशीराम शहरी आवास के शेष 360 आवासों के आवंटित होने की उम्मीद बढ़ती दिख रही है। दरअसल, आठ साल पहले बन चुके इन आवासों में अब तक बिजली पानी का इंतजार नहीं हो सका है, जिसे लेकर नगर पालिका ने प्रयास तेज कर दिए हैं। ईओ ने कहा है कि इन दोनों की व्यवस्था होते ही आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वर्ष 2011 में हुआ था निर्माण

कांशीराम शहरी आवास के तहत 2011 में शहर से सटे डारीडीहा व छबिलहा गांव में बहुमंजिली आवासों के कई पॉकेट (ब्लॉक) तैयार किए गए थे। जिसमें पॉकेट एक में 898, पॉकेट दो व तीन में 360-360 गरीब परिवारों को रहने का इंतजाम किया गया है।

छबिलहा गांव में भी बना था आवास

कांशीराम आवास का एक पॉकेट छबिलहा गांव के पास निर्मित किया गया है। जिसमें 360 गरीब परिवारों को छत मुहैया हो सकता है। अन्य पॉकेट के आवास तो गरीबों को आवंटित हो गए, लेकिन अभी तक इस पॉकेट के सभी आवास सूने पड़े है। जबकि 2015 में ही यह ब्लॉक हैंडओवर हो चुका है। पिछले आठ सालों में इसको न कोई देखने गया और न ही इसके मेंटेनेंस पर ध्यान दिया गया। जिससे यह पॉकेट झाड़ियों से घिर कर जर्जर होने लगा है। 

जल्द होगा आवासों का आवंटन

नगर पालिका परिषद बस्ती के ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पूरे पॉकेट में बिजली व पानी का इंतजाम किया जा रहा है। जल्द ही इसका आवंटन कर गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें...

Krishna Janmashtami 2023: लड्डू गोपाल के जन्मदिन पर बन रहा अद्भुत संयोग


Post a Comment

0 Comments