बस्ती। जिले में तकरीबन तीन साल बाद माल व यात्री कर अधिकारी यानी कि पीटीओ की तैनाती हुई है। इससे जहां वाहनों के नियमित जांच में आसानी होगी, वहीं सड़क सुरक्षा अभियान भी बेहतर तरीके से संचालित होगा।
जिले में सितंबर 2020 में पीटीओ शैलेंद्र तिवारी के बाद से माल व यात्री कर अधिकारी की तैनाती नहीं हो सकी थी। जिससे प्रवर्तन यानी कि वाहनों की जांच व अन्य कार्य प्रभावित हो रहा था। यह सभी जिम्मेदारी एआरटीओ प्रशासन पर आ गई थी। कारण यह था कि यहां एआरटीओ प्रवर्तन का पद भी तीन साल से रिक्त चल रहा है। साल भर पहले एआरटीओ प्रशासन अरुण चौबे का स्थानांतरण सिद्धार्थनगर हो गया तो नए एआरटीओ प्रशासन पंकज कुमार सिंह को प्रवर्तन व पीटीओ का कार्यभार देखना पड़ रहा था। इसी बीच इसी सप्ताह शासन स्तर से आजमगढ़ में तैनात पीटीओ राजेश सिंह कुशवाहा को बस्ती स्थानांतरित कर दिया गया।बांदा जिले के निवासी व 2007 बैच के अधिकारी राजेश सिंह कुशवाहा इसके पूर्व महोबा, झांसी व आजमगढ़ जिले में सेवा दे चुके हैं।आरटीओ प्रशासन फरीदुद्दीन ने बताया कि पीटीओ राजेश सिंह कुशवाहा ने कार्यभार संभाल लिया है और सड़क सुरक्षा पखवारा अभियान में योगदान दे रहे हैं।
0 Comments