- पूर्ति विभाग ने दी सुविधा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारक अपने क्षेत्र से उठा सकते हैं लाभ
बस्ती। राशन कार्डधारक अब पोर्टबिलटी के तहत मनचाही दुकान को मूल दुकान के रूप में अपना सकते हैं और उन्हें वहीं से ही खाद्यान्न व अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह के अनुसार ऐसे कार्डधारक जो पिछले छह माह से अपनी मूल दुकान से खाद्यान न प्राप्त करके जिले की किसी अन्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं, वह कार्डधारक अपनी मनचाही दुकान से ही अपने कार्ड को संबद्ध करा सकते हैं। इससे कार्डधारक अपनी मनचाही दुकान को मूल दुकान के रूप में चुन सकता है। इसके लिए खाद्य तथा रसद विभाग की वेबसाइट http://fcs.up.gov.in के पब्लिक पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प से राशनकार्ड धारक खुद दुकान का चयन कर सकता है और प्रपत्र को कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। बताया कि शहरी क्षेत्र का कार्डधारक अपने जिले के शहरी क्षेत्र की अन्य उचित दर दुकान का चयन कर सकता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारक ग्रामीण क्षेत्र की ही दुकान का चयन कर सकते हैं।
इस तरह संबद्ध होगा कार्ड
पूर्ति विभाग प्रधान सहायक नवीन चौधरी के अनुसार कार्डधारक http://fcs.up.gov.in पोर्टल पर कार्ड संख्या अंकित करेंगे तो उनका पूर्ण विवरण दिखाई देने लगेगा। ड्रॉप डाउन बॉक्स में नई दुकान के चयन का विकल्प दिखाई देगा जिसके आधार पर नई दुकान का चयन करना होगा। बताया कि नई दुकान के चयन का कारण भी लिखना होगा और ऑनलाइन जारी रसीद को हस्ताक्षरित कर कार्डधारक को तहसील या फिर जिला स्तरीय कार्यालय में स्वीकृति के लिए जमा करना होगा।
0 Comments