Basti: डॉ. स्मिता सिंह की पुस्तक का कुलपति ने किया विमोचन
- शहर के महिला पीजी कॉलेज में तैनात हैं डॉ. स्मिता सिंह
बस्ती। शहर के महिला पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. स्मिता सिंह की लिखी पुस्तक 'भारतीय शिक्षा के स्तंभ रवींद्रनाथ टैगोर व पं. मदन मोहन मालवीय' का विमोचन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी है।
डॉ. स्मिता सिंह जिले के महाविद्यालयों में परीक्षा के दौरान सचल दस्ते का संचालन करती हैं और शिक्षण कार्य के बाद उन्होंने समय निकालकर इस पुस्तक को लिखा है। बताया कि यह पुस्तक शिक्षा के क्षेत्र में गुरु रवींद्र नाथ टैगोर व पं. मदन मोहन मालवीय के योगदार पर आधारित है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरविंद पांडेय, एलबीएस पीजी कॉलेज आनंद नगर की प्राचार्य प्रो. किरन सिंह, प्रो. दिनेश गुप्ता, डॉ. राजेंद्र बौद्ध व डॉ दिनेश मौर्या आदि ने बधाई दी।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments