Comments

6/recent/ticker-posts

Basti: छत पर गिरी आकाशीय बिजली

basti-lightning-fell-on-the-roof

Basti: छत पर गिरी आकाशीय बिजली

- आकाशीय बिजली गिरने से सोलर बैटी व वायरिंग क्षतिग्रस्त

बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र मल्हवार-मदरहना निवासी जय गोविंद पांडेय के मकान की छत पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे छत पर लगा सोलर पैनल, बैटरी व वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रहा कि परिवार सुरिक्षत बच गया। 

भारतीय नौसेना से रिटायर जय गोविंद पांडेय गांव के बाहर बने मकान में परिवार समेत रहते हैं। जहां उन्होंने छत पर सोलर पैनल भी लगा है। सुबह साढ़े छह जब आकाशीय बिजली चमकी और छत पर गिरी तो वह बिजली रोधी यंत्र से टकराकर सोलर पैनल से टकरा गई। नतीजतन पैनल व इंवर्टर क्षतिग्रस्त हो गया और वायरिंग भी शॉट हो गई। घर में पूरा परिवार मौजूद था और वह बाल-बाल बच गए। बावजूद इसके बिजली का इतना तेज असर रहा कि बोर्ड पर लगा बल्ब छिटक कर उनके बेटे को लग गया और घर के कुत्ते कई फिट उछल गए। उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था के लिए सोलर पैनल का इंतजाम किया है। भवन के छत पर सोलर पैनल कंपनी ने आकाशीय बिजली रोधी यंत्र लगा दिया था, जिससे आकाशीय बिजली की दिशा परिवर्तित हो गई और मेरा परिवार बच गया।

इसे भी पढ़ें...

Ekadashi Vrat 2023: जानें वर्ष 2023 में कब-कब है एकादशी व्रत

Post a Comment

0 Comments