Basti: तीन दिन के अंदर दुरुस्त होंगी पानी टपकने वाली upsrtc की बसें
- बरसात को देखते हुए परिवहन निगम मुख्यालय ने जारी किया फरमान
- 17 जुलाई तक बसें दुरुस्त कर देनी है मुख्यालय को सूचना
बस्ती। लगातार हो रही बरसात (rain) को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (upsrtc) मुख्यालय ने सभी खटारा बसों (bus) को दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है। 17 जुलाई तक की मोहलत देते हुए कहा गया है कि इसमें हीलाहवाली करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इन दिनों रोजाना रुक-रुक कर बरसात हो रही है। इससे कुछ बसों में पानी टपकने की शिकायत भी वायरल हो रही है। दूसरी तरफ मार्च महीने में ही परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी डिपो में जर्जर बसों को बेहतर करने का निर्देश दे रखा था। बावजूद इसके बरसात शुरू होते ही सारे इंतजाम की पोल खुल गई। लिहाजा परिवहन निगम की अपर प्रबंध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग ने 17 जुलाई तक का समय देते हुए हर हाल में सभी बसों की छतों, खिड़कियों व वाइपर आदि को दुरुस्त करने का फरमान जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें...
Basti: निःशुल्क विद्युत चाक और उद्योग के लिए ऋण दे रहा है यह विभाग
वर्कशॉप में दुरुस्त हो रहीं बसें
बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि सभी बसों को पहले ही फिट करवा दिया गया था। दो-तीन बसों से पानी रिसने की जानकारी मिली थी, उन्हें वर्कशॉप में भेज कर दुरुस्त करवाया जा रहा है। बताया कि पांच वर्ष से अधिक आयु की बसों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। बसों के विंडोग्लास, ज्वाइंट, लीकेज, छतों व वाइपर आदि को ठीक करवाया जा रहा है।
0 Comments