Comments

6/recent/ticker-posts

Basti: निःशुल्क विद्युत चाक और उद्योग के लिए ऋण दे रहा है यह विभाग

Self employment

Basti: निःशुल्क विद्युत चाक और उद्योग के लिए ऋण दे रहा है यह विभाग

बस्ती। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने स्वरोजगार के लिए तमाम उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। इसमें परंपरागत कलाओं को निखारना हो या लघु उद्योगों को ऋण देकर उन्हें कारोबार के विस्तार का मौका उपलब्ध कराना हो, शामिल है। इसी क्रम में जिला ग्रामोद्योग विभाग कुम्हारी कला के कार्य को सुगम बनाने के विद्युत चालित चाक दे रहा है तो उद्योगों के लिए 50 लाख तक का ऋण देने जा रहा है। इन दोनों का लाभ कैसे प्राप्त कर सकते हैं, आइए जानते हैं...

निःशुल्क मिलेगा विद्युत चालित चाक

निःशुल्क विद्युत चालित चाक पाने के लिए जिला ग्रामोद्योग विभाग से संपर्क करना होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह बताते हैं कि इसका लाभ परंपरागत स्व रोजगार में लगे प्रजापति समाज के लोग प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वह आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यता, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या परिवार आईडी नंबर, अनुभव प्रमाण पत्र, दो फोटो के साथ विकास भवन के पास स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में संपर्क करना होगा। आवेदक के पास मोबाइल नंबर भी होना चाहिए। इसके लिए 25 जुलाई तक ऑफलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे। इसके बाद कमेटी पात्र उद्यमियों और कारीगरों का चयन करेगी।

इसे भी पढ़ें...

लखनऊ (lucknow) में आम महोत्सव (aam mahotsav) में अपनी मिठास घोलेंगे बस्ती के आम

PMEGP में पचास लाख तक का मिलेगा ऋण

बस्ती। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना (PMEGP) के तहत 20 से 50 लाख रुपये तक ऋण स्वरोजगार के लिए दिया जाता है। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि योजाना के तहत मिले ऋण से उद्यम की स्थापना करनी होती है। योजना के तहत सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग व महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले उद्यम को ब्याज उपादान की सुविधा तीन साल तक दिए जाने की व्यवस्था है। 

ऑनलाइन ही कर सकते हैं आवेदन

PMEGP योजना में ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को https://www.kviconline.gov.in/ पर जाना होगा। इस पर योजना की पूरी जानकारी मौजूद है। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। इस बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के निकट स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments