बरनवाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष 16 को बस्ती में
बस्ती। बरनवाल सेवा समिति की बैठक 16 जुलाई को शाम चार बजे पुरानी बस्ती के सुरती हट्टा स्थित दयानंद विद्यालय में होगी। यह जानकारी देते हुए समिति के पदाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल की मौजूदगी में संगठन के विस्तार व संगठन में महिलाओं की सहभागिता आदि पर चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें...
Kanwar yatra 2023 को सुगम बनाएगा sugamkawadbasti एप
Tags
Basti
