Kanwar yatra 2023 को सुगम बनाएगा sugamkawadbasti.com एप
बस्ती। मंडल के कमिश्नर अखिलेश सिंह ने कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए sugamkawadbasti.com एप का कलेक्ट्रेट सभागार में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसके द्वारा कावड़िये अपने मोबाइल पर यात्रा संबंधी विवरण जान सकेंगे। बताया कि पहली बार यह एप जारी किया गया है। इस वर्ष के अनुभव तथा लोगों से प्राप्त सुझाव के आधार पर भविष्य में इसमें और भी फीचर जोड़े जाएंगे।
इसे भी पढ़ें...
सावन (sawan) 2023: भोलेनाथ को प्रसन्न करने का पावन महीना
सामान्य नियमों का पालन करने की अपील
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कावड़ यात्री पंजीकरण, कावड़ यात्रा नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन, कावड़ यात्रा मार्ग बस्ती, मार्ग पर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाए, खान-पान एवं जनसुविधाए, ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान, मंदिर यात्रा मार्ग तथा मार्ग पर उपलब्ध पेट्रोल पम्प के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेंगी। जिलाधिकारी ने कावड़ियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान प्लास्टिक का उपयोग न करें, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन से चलने वाले यात्री हेलमेट अवश्य लगाएं, ओवर स्पीडिंग ना करें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करें। यात्रा में चलने के दौरान चार पहिया वाहन में स्थापित डीजे पर न बैठें, दाएं, बाएं न लटकें। डीजे की ऊचाई 12 फीट से अधिक न हो।
एप पर मिलेंगे अधिकारियों के नंबर
डीएम ने बताया कि एप में ड्यिटी पर तैनात अधिकारियों का मोबाइल नम्बर भी दिया गया है। किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने बताया कि घघौआ से श्रीभदेश्वरनाथ मंदिर से प्रत्येक दो किमी. पर सेक्टर बनाकर अधिकारी एवं उनके साथ राजस्व, ग्राम्य विकास, सफाई कर्मी की ड्यिटी लगायी गयी है। प्रत्येक पड़ाव स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाया गया है, जहॉ पर डाक्टर एंव पैरामेडिकल के साथ दवाये उपलब्ध रहेंगा। यहॉ पर पेयजल, शौचालय एवं अन्य जनसुविधाए भी प्रदान की गयी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग रहेगा बंद
श्रद्धालु अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से अमहट, चेतक तिराहा एवं डारीडीहा होते हुए श्री भदेश्वर नाथ मंदिर पहुंचेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 12 जुलाई की शाम से राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। केवल एंबुलेन्स एवं शव वाहन जा सकेंगे। उन्होने कावड़ियों से अपील किया कि वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें ताकि वह सुरक्षित रहें। इस दौरान सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें...
Kanwar yatra 2023: बस्ती (basti) से लखनऊ-अयोध्या गोरखपुर का सफर करना है तो रूट डायवर्जन प्लान (Route Diaversion Plan) देखकर निकलें
डीएम ने किया निरीक्षण
इसके पूर्व जिलाधिकारी ने छावनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया तथा सड़क सही करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि परसरामपुर ब्लाक में दो कैटिल कैचर लगा दें, जिससे की खुले में घूम रहे जानवरों को पकड़ा जा सके।
0 Comments