Comments

6/recent/ticker-posts

Kanwar yatra 2023: बस्ती (basti) से लखनऊ-अयोध्या गोरखपुर का सफर करना है तो रूट डायवर्जन प्लान (Route Diaversion Plan) देखकर निकलें

Kanwar yatra 2023: बस्ती (basti) से लखनऊ-अयोध्या गोरखपुर का सफर करना है तो रूट डायवर्जन प्लान (Route Diaversion Plan) देखकर निकलें

- सावन शिवरात्रि (Savan Shivratri) के मद्देनजर 12 जुलाई की शाम चार बजे से 16 जुलाई की सुबह तक बस्ती-अयोध्या (Basti-Ayodhya) फोरलेन पर प्रतिबंधित रहेगा यातायात (Traffic)

बस्ती। ( Kanwar Yatra 2023) सावन में शिवभक्त भोलेनाथ के दर्शन को निकलने लगे हैं। इस बार शिवरात्रि 15 जुलाई को है। इस पावन अवसर शिवालयों में कांवड़िए भगवान भोलेनाथ (Bholenath) को जल अर्पित करने पहुंचेंगे। जाहिर, इस दौरान सड़कों पर भगवा परिधान में कांवड़िए ही नजर आएंगे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बस्ती-अयोध्या नेशनल हाईवे ( Basti Ayidhya National Highway) पर रूट डायवर्ट करने का खाका तैयार किया है। जो 12 जुलाई की शाम चार बजे से 16 जुलाई की सुबह तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में अगर आप इस बीच लखनऊ (Lucknow), अयोध्या (Ayodhya), गोरखपुर (Gorakhpur) आदि जगहों की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो रूट डाइवर्जन प्लान (Route Diaversion Plan) पर जरूर नजर डाल लें। 

शिवरात्रि पर नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान

- 12 जुलाई की शाम चार बजे से 16 जुलाई की सुबह तक बस्ती अयोध्या मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरीके से बंद रहेगा। केवल एंबुलेंस (Ambulance) आज को दक्षिणी लेन से आने-जाने की अनुमति होगी।

- लखनऊ से बस्ती (Basti) गोरखपुर को जाने वाले वाहन बाराबंकी से डायवर्ट होकर जरवल रोड (Jarwal Road), करनैलगंज (Colonelganj), गोंडा (Gonda), उतरौला (Utraula), डुमरियागंज (Dumriyaganj) होते हुए सफर पूरा करेंगे।

- अयोध्या से बस्ती व गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन अयोध्या से कटरा (katra), लकड़मंडी (lakadmandi), नवाबगंज (Navabganj), गोंडा होते हुए डुमरियागंज के रास्ते सफर पूरा करेंगे।

- गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहन खलीलाबाद (Khalilabad) से मेंहदावल (Menhdawal) की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। मेंहदावल से यह सभी वाहन बांसी (Bansi), डुमरियागंज, उतरौला होकर आगे का सफर पूरा करेंगे।

- बस्ती से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ेबन ओवरब्रिज (Badeban Over bridge) के नीचे से होते हुए मनौरी, डुमरियागंज के रास्ते लखनऊ का सफर पूरा करेंगे। 

- अंबेडकरनगर (Ambedkarnagar) व टांडा (Tanda) की ओर से आने वाले वाहनों को कलवारी (Kalwari) चौराहा से गायघाट (Gayghat), लालगंज ( Lalganj) होते हुए संतकबीरनगर ( Santkabirnagar) के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़े...

कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) के मद्देनजर सभी प्रबंध पूरे: एसपी
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि 12 जुलाई की रात 12 बजे से 15 जुलाई को दोपहर तक राष्ट्रीय राजमार्ग ( National Highway) पूरी तरीके से बंद रहेगा। इस दौरान केवल एंबुलेंस ( Ambulance) और शव वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। इस दौरान पुलिस टीम मोबाइल रहकर हर गतिविधि पर नजर रखेगी। सुरक्षा के हर प्रबंध किए गए हैं। प्रयास है कि किसी को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra) मार्ग से अतिक्रमण हटाने का निर्देश
अयोध्या के सरयू नदी से जल लेकर बड़ी संख्या में कांवड़िए बाबा भदेश्वरनाथ शिव मंदिर ( Bhadeshwer Nath Shiv Mandir) पर शिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करेंगे। इस यात्रा मार्ग निर्बाध बनाने की दृष्टि से कमिश्नर ( Commissner) व आईजी ( IG) ने अधिकारियों के साथ बस में बैठकर यात्रा मार्ग का सफर किया। अधिकारीगण कलेक्ट्रेट से शास्त्री चौक, चेतक चौराहा, भुवर निरंजन, डारीडीहा होते हुए बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर तक पहुंचे। इस दौरान कमिश्नर व आईजी ने सड़क के दोनों किनारे देखा कि सड़क के पास की पटरियों के पास बालू, मोरंग, गिट्टी आदि रखे हुए हैं। जिससे यात्रा में दिक्कत होने की संभावना है। इसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही मंदिर के प्रवेश मार्ग और जलाभिषेक के कांवड़ियों के बाहर निकलने के मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया।

कांवड़ियों की सहायता को कंट्रोल रूम स्थापित
बस्ती जिला प्रशासन ने कांवड़ियों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है। इसे जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में क्रियाशील किया गया है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 6393768295, 8354852817 व 9161172032 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही कावड़ यात्रा, मेला से मिली शिकायत या सूचनाओं को मोबाइल नंबर पर 9918502477 पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments