Comments

6/recent/ticker-posts

Online Attendance के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार करे आयुष विभाग

Ayush docter

Online Attendance के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार करे आयुष विभाग

- आयुष चिकित्सकों ने फिर जताया अटेंडेंस एप का विरोध

बस्ती। आयुर्वेदिक संघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. राम शंकर गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर फिर अटेंडेंस एप (attendance app) का विरोध जताया है। इस मामले में कोर्ट का फैसला आने तक इंतजार करने की मांग की है। 

आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी अपने विभाग में लागू किए गए ऑनलाइन हाजिरी का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके लिए कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आयुर्वेद संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र बहादुर चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन देने पहुंचे चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि उपस्थिति एप की विसंगतियों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार यह एप तकनीकी खामियों के कारण डाउनलोड नहीं हो रहा है, दूसरे इस एप के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। यही नहीं चूंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा की जानी बहुत जरूरी है।

इसे भी पढ़ें...

इलाज के लिए तैयार हुआ सात करोड़ का आयुष अस्पताल

इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष डॉ.रमाकांत, सचिव डॉ.प्रदीप, उपसचिव डॉ.बालकृष्ण, डॉ.इंद्र बहादुर व डॉ.ज्योति आदि मौजूद रहीं।


Post a Comment

0 Comments