Comments

6/recent/ticker-posts

इलाज के लिए तैयार हुआ सात करोड़ का आयुष अस्पताल

इलाज के लिए तैयार हुआ सात करोड़ का आयुष अस्पताल

- जल्द ही संचालित हो जाएगा रुधौली में जिले का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक चिकित्सालय
- एक साथ भर्ती होकर इलाज करा सकेंगे गंभीर रोगों के 50 मरीज
- कोरोना लॉकडाउन के कारण साल भर विलंब से पूरा हुआ निर्माण

बस्ती। रुधौली तहसील मुख्यालय से सटे बखरिया गांव में बन रहा राजकीय आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सालय का निर्माण अब लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इस अस्पताल जिले के मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा। यह जिले का सबसे बड़ा आयुर्वेदिक व होम्यौपैथिक अस्पताल होगा। यहां एक साथ करीब पचास मरीज भर्ती किए जा सकेंगे। यहां योगासन के जरिए भी मरीजों को स्वस्थ रहने के तरीके बताए जाएंगे। 

30 अक्तूबर 2019 को शुरू हुए चिकित्सालय के निर्माण को पूरा करने के लिए शासन ने कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को जिम्मेदारी दी थी। करीब 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले अस्पताल का दो साल यानी कि 30 अक्टूबर 2021 तक पूरा होने की डेटलाइन निर्धारित किया था। इसी बीच मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन हो गया। इस दौरान निर्माण कार्य भी ठप रहा। इसके बाद शासन ने तीस अक्तूबर 2022 तक निर्माण के लिए एक साल तक का समय बढ़ा दिया। 

इसे भी पढ़ें...

अस्पताल में यह मिलेंगी सुविधाएं
6 करोड़ 94 लाख रुपये से निर्मित इस चिकित्सालय में कई ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें आयुर्वेदिक ब्लॉक, यूनानी, होम्योपैथिक व योग ब्लॉकों का निर्माण किया गया है। जहां अलग-अलग चिकित्सीय विधाओं से मरीजों को स्वस्थ किया जाएगा। साथ ही ओपीडी का निर्माण कर बिजली व पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जल्द विभाग को हस्तांरित होगा चिकित्सालय
यूपी सिडको के एक्सईएन आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि तीन मंजिला चिकित्सालय का निर्माण पूरा हो चुका है और आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। थर्ड पार्टी व तकनीकी जांच लगभग पूरी हो गई है। अब भवन को आयुर्वेद विभाग को हस्तांरित करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें...

Post a Comment

0 Comments