सवा चार घंटे में तय होगा सफर
सेमी हाइस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat express) गोरखपुर से लखनऊ तक दूरी सवा चार घंटे में तय करेगी। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जुलाई को गोरखपुर में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन कर चुके हैं। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। शनिवार को ट्रेन नहीं चलेगी। गोरखपुर से लखनऊ तक का सामान्य किराया 720 रुपये है। जबकि, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपये निर्धारित किया गया है।
इसे भी पढ़ें...
सुबह 6:05 बजे गोरखपुर से होगी रवाना
पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी समयसारिणी (timetable) के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat express) सुबह 6:05 बजे गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur junction) से रवाना होगी। यह ट्रेन 6:52 बजे बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि, 8:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। बस्ती-अयोध्या में ट्रेन दो-दो मिनट रुकेगी। वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7:15 बजे लखनऊ से चलेगी। 9:13 बजे अयोध्या, 10:30 बजे बस्ती और रात 11:25 बजे गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। मनकापुर जंक्शन पर ट्रेन को ऑपरेशनल स्टॉपेज मिला है। यहां विशेष परिस्थितियों में ट्रेन रुक सकेगी।
इसे भी पढ़ें...
एक बार में 530 लोग करेंगे सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat express) ट्रेन ने बस्ती से अयोध्या होते हुए लखनऊ तक के सफर को और बेहतर बना दिया है। गोरखपुर या बस्ती से अयोध्या तक के सफर के लिए बेहतर विकल्प दे दिया है। इस ट्रेन में एक बार में 530 लोग सफर कर सकेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस (vande Bharat express) में सात चेयर कार और आठ एग्जीक्यूटिव क्लॉस के डिब्बे लगेंगे। इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
0 Comments