कंप्यूटर प्रशिक्षण में ऑनलाइन आवेदन 22 तक
बस्ती। अन्य पिछडे वर्ग के इंटरमीडियट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के तहत संचालित ओ लेबल व सीसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 10 जुलाई निधार्रित की गई है। यह जानकारी देते हुए पिछड़ा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद के पिछड़ी जाति के पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों जिनके माता-पिता अथवा अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक न हो। इसके अलावा उनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसकी कॉपी सभी संलग्नकों के साथ जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
0 Comments