Comments

6/recent/ticker-posts

किसान सम्मान निधि: 14वीं किस्त का खत्म होने वाला है इंतजार

Kisan samman nidhi


किसान सम्मान निधि: 14वीं किस्त का खत्म होने वाला है इंतजार

बस्ती। केंद्र सरकार की किसानों की मदद की दृष्टि से चलाई गई किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) ने तमाम किसानों को खुशहाल बनाने का काम किया है। वैसे भी केंद्र सरकार हर साल ही कोई न कोई योजना लेकर आती है। लेकिन, जितनी लोकप्रियता किसान सम्मान निधि योजना को मिली वह कुछ ही योजनाओं को मिल पाती है। इस योजना के जरिए सीमांत और कम जोत वाले किसानों को भी साल में अच्छी आर्थिक सहायता मिल जाती है। इससे वह अपनी किसानी से संबंधित जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रहे हैं। यही वजह है कि किसानों को किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) की किस्त का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार किसानों को किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) की 14वीं किस्त मिलनी है।

इसे भी पढ़ें...
साल में तीन बार आती है निधि की किस्त
किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) के तहत केंद्र सरकार किसानों को एक साल में छह हजार रुपये देती है। यह रकम तीन किस्तों में मिलती है। यह रकम मिल जाने से खरीफ और रबी आदि के सीजन में आसानी से बुआई-रोपाई कर पाते हैं। ऐसे में आर्थिक संकट के समय किसानों को इससे काफी मदद मिलती है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में किसानों को 13वीं क़िस्त जारी की थी। अब किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार है।

प्रशासन ने कैंप लगाकर दूर कराई हैं समस्याएं
जून में प्रशासन ने गांव-गांव कैंप लगाकर किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) से जुड़ी समस्याओं को दूर कराया है। ताकि, 14वीं किस्त पाने में कोई भी किसान वंचित न रहने पाए। ऐसे में अगर अभी भी आप की सम्मान से संबंधित पंजीकरण में कोई समस्या है तो अपने ग्राम प्रधान से संपर्क किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें...
कब मिलेगी 14वीं किस्त
किसान सम्मान निधि (Kisan samman nidhi) की 14वीं किस्त को लेकर अभी केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के आधार पर माना जा रहा है कि जुलाई में कभी किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments