नहीं चमक सका लोकनायक जयप्रकाश आश्रम पद्धति विद्यालय
- भानपुर में स्थापित आश्रम पद्धति विद्यालय का होना है पुनरुद्धार
- समाज कल्याण निर्माण निगम ने दश महीने पहले भेजा है 2.34 करोड़ का प्रस्ताव, मुहर का इंतजार
बस्ती। भानपुर में स्थापित लोकनायक जयप्रकाश नारायण आश्रम पद्धति विद्यालय का अभी तक नवीनीकरण नहीं कराया जा सका। जबकि समाज कल्याण निर्माण निगम यानी कि यूपी सिडको ने इसके लिए दो करोड़ 34 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को सितंबर 2022 में ही भेज दिया है। ताकि इसमें रहने व अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा व माहौल मिल सके। दूसरी तरफ विद्यालय व छात्रावास को भी व्यवस्थित व सुरक्षित किया जा सके।
इसे भी पढ़ें...
UP Scholarship 2023। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता जानें
गरीब व असहाय बच्चों के अध्ययन के लिए जिला प्रशासन ने भानपुर में आश्रम पद्धति विद्यालय स्थापित किया है। तकरीबन दस साल पहले बने इस 480 बेड वाले विद्यालय का भवन अब मरम्मत की राह देखने लगा है। यहां चारदीवारी व भवन के प्लास्टर उखड़ने लगे हैं और वायरिंग भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यहां के फर्श भी टूटने लगे हैं और लंबे समय से रंगाई पुताई भी नहीं हो सकी है। मंत्री व अधिकारियों के निरीक्षण के बाद जिला प्रशासन ने इसके जीर्णोद्धार के लिए समाज कल्याण निर्माण निगम को जिम्मेदारी सौंपी थी। अधिशासी अभियंता सत्यप्रकाश सिंह ने अपने विभागीय अभियंताओं की टीम से सर्वे करवाया और प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।
विद्यालय में सबकुछ होगा दुरुस्त
यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता आरएम लाल श्रीवास्तव ने बताया कि आश्रम पद्धति विद्यालय की पूरी चारदीवारी दुरुस्त होगी और वायरिंग नए सिरे से किया जाएगा। इसी के साथ फर्श व शौचालय की मरम्मत कराई जाएगी। वाटर हेड टैंक व प्लंबरिंग का कार्य होगा और पूरे भवन का रंगरोगन आदि भी कराया जाना प्रस्तावित है। पूरी तरह से विद्यालय में सबकुछ दुरुस्त किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें...
0 Comments