पौधरोपण से होती है पर्यावरण की सुरक्षा: शत्रुघ्न सिंह
- महाविद्यालय केंवचा बहादुरपुर में पौधरोपण करते प्राचार्य व शिक्षक
बस्ती। पहाड़ धराशाई किए जा रहे हैं तो जल का संरक्षण करने में लोग उदासीन हो रहे हैं। वहीं विकास कार्यों के कारण जंगलों की कटान कर सड़क व रेल की पटरियां बिछाई जा रही हैं। ऐसे में सरकार तो बढ़ चढ़कर कई गुना पौधरोपण करवा रही है लेकिन हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पौधरोपण करें ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। पौधरोपण से ही पर्यावरण की सुरक्षा हो सकती है।
इसे भी पढ़ें...
किसान सम्मान निधि: 14वीं किस्त का खत्म होने वाला है इंतजार
यह बातें बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय से सटे केवचा स्थित राना पतरू सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह महाविद्यालय में पौधरोपण करते हुए प्राचार्य शत्रुघ्न सिंह ने कही। प्राचार्य व शिक्षकों समेत विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में फलदार व छायादार समेत औषधीय पौधों को रोपित किया गया। उसके बाद मनोरमा नदी व मुख्य मार्ग के बीच भी पौधरोपण किया गया। इसमें गांव के लोगों ने सहभागिता निभाई। इस मौके पर सौम्या पांडेय, डॉ अजय दुबे, संतोष कुमार सिंह, अतुल श्रीवास्तव और जीतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments