UP Scholarship 2023। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता जानें
बस्ती। UP Scholarship उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों के छात्रों का भविष्य संवारने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ यह है। गरीब परिवार के विद्यार्थी इस पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ताकि वह आगे की पढ़ाई जारी रख सकें और कामयाब नागरिक बन सकें। गरीब विद्यार्थियों के लिए केंद्र सरकार ने भी नेशनल स्कालरशिप पोर्टल लांच किया है। इस पर भी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख हम आपकी छात्रवृत्ति से जुड़ी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे और मार्गदर्शन भी करेंगे कि कैसे आप छात्रवृत्ति आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर अपने भविष्य को संवार सकते हैं। ऐसे में इस लेख को पूरा पढ़ें।
क्या है उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023
उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना उत्तर प्रदेश सरकार की है। इसके तहत गरीब परिवार के मेधावी विद्यार्थी पात्रता की श्रेणी में आते हैं। अगर हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के छात्र हैं तो यह योजना आपके लिए ही बनी है। बशर्ते आपको परीक्षा में अच्छे नंबर ले आने होंगे। वहीं, अगर आने हाईस्कूल या इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है तो भी आपको आवेदन करना चाहिए। इस योजना का उद्देश्य यह है गरीब परिवार के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई आर्थिक तंगी की वजह से बाधित न हो। उत्तर प्रदेश स्कालरशिप योजना की मदद से वह पढ़ सकें और कामयाब होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर सकें।
यह भी पढ़ें...
यह विद्यार्थी हो सकते हैं योजना के लिए पात्र
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को चार श्रेणियों में रखा गया है। पहला अल्पसंख्यक वर्ग के सिख, मुस्लिम, ईसाई, पारसी, जैन समेत अन्य धर्मों के विद्यार्थी आते हैं, जिसे सरकार अल्पसंख्यक की श्रेणी में रखती है। दूसरी श्रेणी पिछड़ा वर्ग की है। इसके तहत पिछड़ा या अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के हकदार होते हैं। तीसरा है अनुसूचित जाति एवं जनजाति की श्रेणी। इसके तहत एससी-एसटी कैटेगरी के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उन्हें उनके निवास राज्य में ही मिलेगा। चौथा है सामान्य वर्ग की श्रेणी का। इसके तहत सामान्य जाति यानी जनरल कैटेगरी के भी गरीब परिवार के मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें...
योजना का लाभ पाने की प्रक्रिया
- आवेदक को https://scholarship.up.gov.in/ पर पंजीकरण कराकर ऑथेंटिकेट (Authenticate) कराना होगा।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने पर आवेदन पत्र को ऑनलाइन ही भरना होगा।
- अब आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी।
- इस प्रक्रिया के पूर्ण होने के बाद छात्रवृत्ति की धनराशि विद्यार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाती है।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- स्कूल से जारी परिचय पत्र
- योग्यता परीक्षा की मार्कशीट व फीस की रसीद
- बैंक पासबुक
यह हैं पात्रता से जुड़े अहम तथ्य
- आवेदन करने वाला विद्यार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
- आवेदक विद्यार्थी स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए।
- प्री मैट्रिक स्कालरशिप में विद्यार्थी के कक्षा नौ या दस में अध्ययनरत होना चाहिए।
- कक्षा नौ या दस में पढ़ने वाले एससी-एसटी कैटेगरी के विद्यार्थी के परिवार की आय अधिकतम ढाई लाख सालाना होनी चाहिए।
0 Comments